बाजार में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता प्रबंध
चोर-उचक्कों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर कटिहार : एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने धनतेरस को लेकर जिले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था का निर्देश जारी किया है. एसपी के निर्देश पर शहर व अनुमंडल के बाजारों के सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है. एसपी ने पुलिस […]
चोर-उचक्कों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर
कटिहार : एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने धनतेरस को लेकर जिले में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था का निर्देश जारी किया है. एसपी के निर्देश पर शहर व अनुमंडल के बाजारों के सभी मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती का निर्देश दिया गया है. एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि जब तक दुकानदार अपनी दूकान बंद कर घर नहीं चले जायें, तबतक सुरक्षा व्यवस्था में डटे रहे. बाजारों में आने वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. शहरी क्षेत्रों में शहीद चौक, गोलछा कटरा चौक, बाटा चौक, शिवमंदिर चौक, दौलतराम चौक,पानी टंकी चौक, गर्ल्स स्कूल रोड, सहित सभी मुख्य चौक व बाजार में पुलिस पदाधिकारी व जवान तैनात रहेंगे.