10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाइनीज सामान के बहिष्कार का दिखा असर

40 पैसे की जगह 2-3 रुपये में बिका मिट्टी का दीया कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को दीपावली का त्योहार दीपोत्सव के रूप में मनाया गया. दीपावली के मौके पर लोगों ने महालक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना कर धनलक्ष्मी को आने का आह्वान किया. दीपावली को लेकर सुबह से […]

40 पैसे की जगह 2-3 रुपये में बिका मिट्टी का दीया

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को दीपावली का त्योहार दीपोत्सव के रूप में मनाया गया. दीपावली के मौके पर लोगों ने महालक्ष्मी व गणेश की पूजा अर्चना कर धनलक्ष्मी को आने का आह्वान किया. दीपावली को लेकर सुबह से ही लोग तैयारी में जुट गये थे. केला के थंब से घर के दरवाजे को सजाया गया. साथ ही बल्ब, फुल, दीया, आदि से भी घरों को सजाया संवारा गया था. दूसरी तरफ बच्चे व युवा वर्ग आतिशबाजी में डूबे हुए थे. दीपावली में इस बार कई नये चीज देखने को मिली. लोगों ने सजावट से जुड़े चाइनीज समानों का बहिष्कार व किया. चाइनीज सामानों को लेकर चलाये जा रहे
बहिष्कार की मुहिम का असर मिट्टी के दीया व अन्य सामग्रियों पर दिखा. पिछले कुछ दशकों से सजावट से जुड़े चायनीज समानों के बाजार में उतरने के बाद मिट्टी के दीया सहित अन्य सामग्रियों का महत्व घटता गया. फलस्वरूप मिट्टी के सामग्री बनाने वाले एक खास समुदाय के लोगों पर रोजी रोटी का संकट भी उत्पन्न हो गया था.
लेकिन इस बार चाइनीज समान बहिष्कार करने को लेकर चलाये जा रहे मुहिम का व्यापक असर देखने को मिला. अधिकांश लोगों ने चाइनीज सामानों का बहिष्कार किया है. चाइनीज सामानों के बहिष्कार की वजह से ही 40 रुपये सैकड़ा बिकने वाली मिट्टी का दीया 200-300 रुपये सैकड़ा में बिका है. वहीं दूसरी तरफ लोगों ने जीरो वाट के बल्ब से सजावट किया. इससे जीरो वाट का बल्ब बाजार में नदारद हो गया. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने परंपरागत तरीके से दीपावली का त्योहार मनाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें