रेलवे अधिकारी के क्वार्टर से लाखों के गहनों की चोरी
चोरी में महिला भी शामिल थी, चार जोड़ी लेडिज चप्पल भी बरामद हुआ है. कटिहार : कटिहार रेल मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी अंचल कुमार झा के क्वार्टर नंबर 852 ए से शुक्रवार की रात्रि चोरों ने लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिये. अधिकारी श्री झा ने बताया कि किसी कार्य को लेकर पटना […]
चोरी में महिला भी शामिल थी, चार जोड़ी लेडिज चप्पल भी बरामद हुआ है.
कटिहार : कटिहार रेल मंडल के सहायक कार्मिक अधिकारी अंचल कुमार झा के क्वार्टर नंबर 852 ए से शुक्रवार की रात्रि चोरों ने लाखों रुपये के गहने चोरी कर लिये. अधिकारी श्री झा ने बताया कि किसी कार्य को लेकर पटना गये थे. एफएस पीयून रंजीत चौधरी को चाबी देकर गये थे. वह वहीं सोता था शुक्रवार को उसने फोन पर बताया कि घर में चोरों ने चोरी कर ली गयी. श्री झा ने बताया कि साढ़े आठ भर सोना, चांदी के गहने और पांच छह कीमती साड़ी की चोरी हुई. उन्होंने बताया कि चोरी में महिला भी शामिल थी क्योंकि चार जोड़ी लेडिज चप्पल भी बरामद हुआ है. इस संदर्भ में सहायक थाना में मामला दर्ज कराया गया है.