नगर निगम नहीं करा रहे छठ घाट की सफाई
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 व 24 में छठ महापर्व को लेकर महाभारत क्लब के द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नहर की सफाई करायी जा रही है. क्लब के अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि नहर के पास निगम के द्वारा कचड़ा फेंक दिया गया है. […]
कटिहार : नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 व 24 में छठ महापर्व को लेकर महाभारत क्लब के द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में नहर की सफाई करायी जा रही है. क्लब के अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि नहर के पास निगम के द्वारा कचड़ा फेंक दिया गया है. जिसकी सफाई निगम प्रशासन नहीं करा रहा है.
सिंचाई विभाग द्वारा नहर का पानी 25 अक्तूबर से बंद कर दिया गया है. जबकि भागलपुर, पटना नहर में पानी चालू किया गया है. सहरसा जोन अंतर्गत कटिहार सिंचाई प्रमंडल में अवस्थित नहरों में पानी बंद कर दिया गया है. उन्होने कहा कि छठ महापर्व को देखते हुये कटिहार नहर में भी सिंचाई विभाग द्वारा पानी छोड़ा जाय. ताकि छठ व्रतियों को भी सुविधा हो सके. उन्होने नगर प्रशासन व जिला प्रशासन पर साफ सफाई नहीं कराने का आरोप लगाया है.
उन्होने कहा है कि नहर छठ घाट पर सबसे अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है. छठ घाट सफाई में सचिव उत्तम सिंहा, राजीव प्रसाद, विक्की सिंह, सुबोध सिंह, भरत सिंह, मुन्ना साह, बबलू झा, आलोक सिंहा, गुंजन झा, मनोज सोनी, पिंटु सोनी, राम कृपाल, अमित सिंह, मनोरंजन लाल, तोलानंद चौधरी, विकास झा, रवि साह, विपीन चौधरी, आत्म प्रकाश इत्यादि लोग छठ घाट की सफाई में लगे हुये हैं.