दिन भर जाम से जूझता रहा शहर, फंसे रहे लोग

कटिहार : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर में न केवल चहल पहल बढ़ गयी है. बल्कि बुधवार को शहर जाम से घंटो जूझता रहा. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही व छठ पूजन सामग्री की खरीददारी को लेकर शहर में लोगों की भीड़ जुटी रही. इसकी वजह से शहर घंटो जाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2016 4:11 AM

कटिहार : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर में न केवल चहल पहल बढ़ गयी है. बल्कि बुधवार को शहर जाम से घंटो जूझता रहा. गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही व छठ पूजन सामग्री की खरीददारी को लेकर शहर में लोगों की भीड़ जुटी रही.

इसकी वजह से शहर घंटो जाम को झेलता रहा.
खासकर शहीद चौक, ओवर ब्रीज, मंगल बाजार, काली बाड़ी रोड़, गर्ल्स स्कूल रोड़, एम जी रोड़, बिनोदपुर, न्यू मार्केट रोड़ आदि कई प्रमुख पथ व चौक चौराहा जाम से जूझता रहा. छोटे-बड़े वाहन घंटो जाम में फंसे रहे. जाम की वजह से यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह ध्वस्त देखी गयी. ट्रैफिक पुलिस के मौजूदगी के बावजूद जाम से शहर जूझता रहा.
यातायात व्यवस्था चरमरायी : बुधवार को जाम की स्थिति से यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी. हालांकि विभिन्न चौक चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस होने के बावजूद यातायात व्यवस्था ध्वस्त रही. जाम से न केवल छोटे-बड़े वाहनों के आवाजाही में परेशानी हुयी. बल्कि लोगों के लिये पैदल चलना भी मुश्किल रहा. खासकर गर्ल्स स्कूल रोड़, ओवर ब्रीज, मंगल बाजार, विनोदपुर की स्थिति तो जाम के मामले में और भी खराब थी.
ऑटो स्टैंड नहीं होने का खामियाजा भुगत रहे हैं लोग :
यूं तो आये दिन शहर में जाम लगती रही है. बुधवार को श्रद्धालुओं व छठव्रतियों के आवाजाही की वजह से जाम की स्थिति और भी खराब हो गयी. दरअसल ऑटो के जहां तहां खड़े कर देने की वजह से जाम की स्थिति भयावह बनती रही है. शहर में स्थायी ऑटो स्टैण्ड नहीं होने की वजह से जाम का खामियाजा शहर वासियों को भुगतना पड़ रहा है.
शहीद चौक, हॉस्पीटल रोड़, जीआरपी चौक, मनिहारी मोड़ आदि जगहों पर ऑटों के खड़े होने की वजह से जाम की स्थिति और भी बिगड़ जाती है.
अतिक्रमण के कारण भी लगता है जाम
जाम लगने के और भी कई कारण हैं. खासकर कई प्रमुख सड़कों पर मोटर साईकिल लगा देने की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. वहीं कई प्रमुख पथों पर दुकानदार भी अपने समानों को सामने सड़क तक फैला देते हैं. जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. शहर के बिनोदपुर, एम जी रोड़, गर्ल्स स्कूल रोड़, मंगल बाजार, फल पट्टी आदि पथों में मोटरसाइकिल खड़ी कर देने तथा दुकानदारों द्वारा सामने दुकान लगा देने की वजह से लोगों को जाम से जूझना पड़ता है.

Next Article

Exit mobile version