विधायक ने लिया पोखर का जायजा
साफ-सफाई को लेकर बुधवार को विधायक तार किशोर प्रसाद, एमएलएसी अशोक कुमार अग्रवाल, मेयर विजय सिंह, उप मेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर, क्लब अध्यक्ष विकास सिंह मौजूद थे. कटिहार : आस्था का महापर्व छठ को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई अभियान जोरों पर है. इसी क्रम में विजय बाबू पोखर में […]
साफ-सफाई को लेकर बुधवार को विधायक तार किशोर प्रसाद, एमएलएसी अशोक कुमार अग्रवाल, मेयर विजय सिंह, उप मेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर, क्लब अध्यक्ष विकास सिंह मौजूद थे.
कटिहार : आस्था का महापर्व छठ को लेकर विभिन्न छठ घाटों की साफ-सफाई अभियान जोरों पर है. इसी क्रम में विजय बाबू पोखर में भी साफ-सफाई अभियान विजय स्पोटिंग क्लब और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से कराया जा रहा है. घाट को साफ सूथरा कर ब्लीचिंग पाउडर इत्यादि डाल कर पानी को स्वच्छ बनाया जा रहा है. साफ-सफाई को लेकर बुधवार को विधायक तार किशोर प्रसाद, एमएलएसी अशोक कुमार अग्रवाल, मेयर विजय सिंह, उप मेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर, क्लब अध्यक्ष विकास सिंह मौजूद थे.
विजय पोखर में छठ घाट को देखकर सभी जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों ने क्लब अध्यक्ष की मुक्तकंठ से प्रशंसा किया. इस मौके पर क्लब के संरक्षक भाई समसुद्दीन, लाल सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष सूरज कुमार, सचिव आजाद सिंह, महासचिव मो नौशाद, कोषाध्यक्ष राजीव विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चुन्नू, कार्यकारिणी सदस्य गौरव साह, देव कुमार मंडल, बच्चू सरकार, प्रमोद पासवान, रवि साह, प्रभात सिंह इत्यादि मौजूद थे.