छठ घाटों का मेयर, विधायक व एमएलसी ने लिया जायजा
कटिहार : बुधवार को प्रभात खबर के अंक में नहर छठ घाट पर निगम प्रशासन द्वारा साफ सफाई नहीं कराने पर शीर्षक छपने के बाद मेयर विजय सिंह, उप मेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से शहर के कई महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण बुधवार को किया. वहीं जायजा के […]
कटिहार : बुधवार को प्रभात खबर के अंक में नहर छठ घाट पर निगम प्रशासन द्वारा साफ सफाई नहीं कराने पर शीर्षक छपने के बाद मेयर विजय सिंह, उप मेयर मंजूर खान, नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से शहर के कई महत्वपूर्ण छठ घाटों का निरीक्षण बुधवार को किया. वहीं जायजा के क्रम में सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, एमएलसी अशोक कुमार अग्रवाल भी मौजूद थे. मेयर विजय सिंह ने महाभारत क्लब के अध्यक्ष विजय सोनी के आग्रह पर बैगना नहर के समीप बने सड़क पर राबीस गिराने तथा नाला व गंदगी की सफाई करने का आदेश दिया.
मालूम हो कि क्लब के अध्यक्ष श्री सोनी के नेतृत्व में नहर छठ घाट की साफ सफाई व साज सज्जा जोर शोर से किया जा रहा है. वहीं मेयर के आश्वासन के बाद निगम की ओर से मजदूर भी उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि नहर में पानी कम रहने के कारण बोरिंग द्वारा नहर में पानी डालने का प्रस्ताव लिया गया.
साथ ही पानी को साफ करने के लिये चूना और ब्लीचिंग डालने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर राजीव प्रसाद, विक्की सिंह, उत्तम सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, आलोक सिन्हा, बबलू झा, सुबोध सिंह, भरत सिंह, विकास चंद्र झा, पिंटू सोनी, मनोज सुमन, गुंजन झा, रवि साह, विपिन चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.