छठ पर्व को लेकर अब-तक छह लाख श्रद्धालुओं ने किया गंगा में स्नान

मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर छठ पर्व को लेकर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा और सुरक्षा अनुमंडल प्रशासन दे रही है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह व एएसपी विशाल शर्मा ने गुरुवार को गंगा तट पहुंच कर जायजा लिया. एसडीओ श्री सिंह ने दंडाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. एसडीओ श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2016 6:31 AM

मनिहारी : मनिहारी गंगा तट पर छठ पर्व को लेकर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा और सुरक्षा अनुमंडल प्रशासन दे रही है. एसडीओ अरुण कुमार सिंह व एएसपी विशाल शर्मा ने गुरुवार को गंगा तट पहुंच कर जायजा लिया. एसडीओ श्री सिंह ने दंडाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

एसडीओ श्री सिंह स्वयं श्रद्धालुओं से कम पानी में बैरकटिंग के अंदर स्नान करने की अपील करते नजर आये. एसडीओ अरूण कुमार सिंह ने गंगा तट पर गुरुवार को बताया कि अब तक लगभग पांच से छह लाख छठ व्रती श्रद्धालु मनिहारी स्नान करने पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि दीपावली के अगले दिन से कोशी कमिश्नरी, पूर्णिया कमिश्नरी के अलावे नेपाल से श्रद्धालु पहुंचे है. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और अनुमंडल प्रशासन सुविधा देने में जुटा हुआ है.

गंगा तट पर सुबह और शाम सफाई करवायी जा रही है. मेडिकल कैंप में आवश्यक दवा की व्यवस्था की गई है. डॉक्टर और चिकित्सा कर्मी कैंप कर रहे हैं. गंगा तट पर दो नाव पर चार गोताखोर की व्यवस्था की गई है. गंगा तट पर एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन को रखा गया है. गंगा तट सहित अन्य स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल, महिला बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. गंगा तट पर बैरकटिंग को महाजाल से घेरा गया है. मौके पर डीएस डॉ राजेंद्र चौधरी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्ल चंद यादव, सीओ चंद्र कुमार, सीडीपीओ संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version