12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से भागी युवती ट्रेन से गिर कर घायल

बरारी : सोनपुर मंडल रेल क्षेत्र के बरौनी-कटिहार के बीच काढ़ागोला रौनिया रेलवे ढाला पर गुवाहाटी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन से एक नाबलिग युवती यात्री गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मुखिया शालीग्राम यादव के सहयोग महिला रेल यात्री को उपचार के लिए रेफरल हास्पिटल बरारी में भरती कराया गया है. रेल यात्री के […]

बरारी : सोनपुर मंडल रेल क्षेत्र के बरौनी-कटिहार के बीच काढ़ागोला रौनिया रेलवे ढाला पर गुवाहाटी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन से एक नाबलिग युवती यात्री गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. मुखिया शालीग्राम यादव के सहयोग महिला रेल यात्री को उपचार के लिए रेफरल हास्पिटल बरारी में भरती कराया गया है.

रेल यात्री के पांव की दो अंगुली कट गयी और शरीर में चोट व जख्म है. जिसका इलाज चिकित्सक ने किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग में घर से भागी नाबालिग माता-पिता भाई की डांट फटकार से क्षुब्ध होकर गुस्से में घर छोड़कर ट्रेन पकड़ चल दी. घायल युवती ने बताया कि वह ट्रेन में गेट पर खड़ी थी कि झटके के कारण रेलवे लाइन पर गिर गयी. गांव के लोगों ने हास्पिटल पहुंचाया. युवती ने अपना नाम देवी बाला मंडल पिता रंजीत मंडल,

गांव सपत, थाना छपटग्राम, जिला धुबड़ी, राज्य-असम की रहने वाली है. रौनिया पंचायत के मुखिया शालीग्राम यादव ने घायल रेल यात्री के फटे कपड़े देख नये कपड़े बाजार से खरीदकर दिये. चिकित्सक रामकृष्ण, नर्स राखी, विनोद राम ने घायल युवती का उपचार कर खतरे से बाहर बताया है. युवती की सुरक्षा में पुलिस तैनात कर दी गयी है. परिजनों को सूचना देने की बात कही गयी है.

घायल युवती का अस्पताल में चल
रहा इलाज.
असम के जिला धुबड़ी थाना छपटग्राम की रहने वाली है युवती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें