घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक सड़क को जाम कर दिया.
Advertisement
सड़क हादसे में चार लोग जख्मी
घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब आधे घंटे तक सड़क को जाम कर दिया. फलका(कटिहार) : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को ले आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा सड़क मार्ग जाम कर दिया. घटना में सभी जख्मियों का इलाज फलका […]
फलका(कटिहार) : थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना को ले आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने करीब आधा घंटा सड़क मार्ग जाम कर दिया. घटना में सभी जख्मियों का इलाज फलका पीएचसी चल रहा है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे पोठिया ओपी क्षेत्र के कुरसेला-फारबिसगंज स्टेट हाईवे -77 पर अमीन चौक समीप भंगहा गांव से दही बेचने जा रहे तीन दहियार सायकिल सवार को एक कुरसेला दिशा से तेज गती से आ रही स्कॉपियो ठोकर मार दिया. जिसमें भंगहा गांव निवासी राजेंद्र यादव उम्र (55 वर्ष) अशोक यादव (45वर्ष) और विनोद उम्र(35वर्ष) जख्मी हो गये.
जिसमें राजेंद्र की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. सायकिल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. यहां घटना को ले आक्रोशित लोगों ने उक्त सड़क मार्ग जाम कर दिया. बाद में मौके पर पहुंचे पोठिया ओपी अध्यक्ष अनुपम कुमार सदलबल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लागों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया और समझा बुझा कर आधे घंटे बाद ही सड़क जाम तोड़वा दिये.
स्कॉर्पियो को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गये. दूसरी घटना गुरुवार की देर रात करीब 10 बजे फलका-कोढ़ा सड़क मार्ग पर भरसिया पुल समीप गेड़ाबाड़ी गांव के निवासी सह बाइक सवार मनोज कुमार चौधरी उम्र 35 वर्ष सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मौके पर पहुंचे फलका पुलिस ने जख्मी को स्थानीय पीएचसी में भरती किया.
अहले सुबह करीब पांच बजे पोठिया ओपी क्षेत्र भंगहा गांव के को-ऑपरेटिव गोदाम समीप एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार सहित दो युवक को गंभीर रूप से जख्मी हो गया. बाइक सवार शब्दा पंचायत के लोहनी गांव निवासी बताया जाता है. राजेंद्र और मनोज की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया.
सड़क जाम कर विरोध प्रकट करते लोग.
सभी घायलों का चल रहा इलाज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement