वाहन के साथ किसान का 50 हजार का डीजल जला
फलका : काला धन को सफेद करने के उद्देश्य से बंद किये गये 500-1000 रुपये के पुराने नोट बदलने को लेकर हर तरफ होड़ सी मची हुई है. बैंकों में रुपये जमा करने और बदलने को लेकर अफरातफरी का माहौल है. इसी सिलसिले में जिले के फलका थाना क्षेत्र के पीरमोकामा पंचायत के कुछ किसान […]
फलका : काला धन को सफेद करने के उद्देश्य से बंद किये गये 500-1000 रुपये के पुराने नोट बदलने को लेकर हर तरफ होड़ सी मची हुई है. बैंकों में रुपये जमा करने और बदलने को लेकर अफरातफरी का माहौल है. इसी सिलसिले में जिले के फलका थाना क्षेत्र के पीरमोकामा पंचायत के कुछ किसान खेती के लिए शुक्रवार को चंदवा पेट्रोल पंप से पचास हजार पुराने रुपये के बदले डीजल खरीद कर ले जा रहे थे कि नाकी सड़क मार्ग पर चंदा सिंह के कामत के पास डीजल लदे वाहन में आग लग गयी. देखते ही देखते वाहन सहित डीजल जल कर राख हो गया. डीजल के ड्रम में आग लगने पर जोरदार कई धमाके हुए. इससे आसपास के लोग दहशत में आ गये. इस घटना में वाहन चालक सहित किसान बाल-बाल बच गये.
दरमाही गांव के किसान जयपाल साह व सुनील मुनि ने शुक्रवार को अपने ही गांव निवासी ज्ञानी मंडल के मैजिक माल वाहन से चंदवा पेट्रोल पंप से 50 हजार पुराने रुपये देकर पांच ड्रम डीजल खरीद कर घर जा रहे थे. इसी क्रम में घर के समीप चंदा सिंह के कामत के पास वाहन के इंजन की तरफ से आग लगी और देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. इतने में गाड़ी चालक सहित दोनों किसान तेजी से वाहन से काफी दूर भाग गये. तब जाकर उनकी जान बची. घटना को ले किसान और उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. किसान का कहना था कि खेती के लिए रुपये रखे थे. बंदी के कारण पुराने रुपये से डीजल स्टॉक करने का विचार था. वह भी आग के हवाले हो गया. वह सरकार को कोस रहे थे. किसान का कहना था कि अब खेती का क्या होगा. मक्का फसल का पटवन कैसे करेंगे. चिंता सता रही है. खबर पाते ही फलका थाना के दरोगा अजय सिंह घटनास्थल पर पहुंचे.