जीआरपी चौक पर जाम ने रूलाया

कटिहार : शहर में शनिवार को जाम की समस्या पूरे दिन लोग जूझने को विवश हुए. जाम की वजह से लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के जीआरपी चौक पर लगी जाम से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया. जाम को हटाने व आवागमन दुरुस्त होने में दो घंटे से अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 3:35 AM

कटिहार : शहर में शनिवार को जाम की समस्या पूरे दिन लोग जूझने को विवश हुए. जाम की वजह से लोगों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के जीआरपी चौक पर लगी जाम से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया. जाम को हटाने व आवागमन दुरुस्त होने में दो घंटे से अधिक का समय लग गया. दरअसल शहर में बाइक जुलूस बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के द्वारा निकाला गया था. इसके साथ ही शहर के बैंकों में नोट बदलने की अफरातफरी पहले से मची है.

वाहनों के अधिक सड़क पर आ जाने की वजह से जीआरपी चौक पर जाम लग गया. जाम में सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन घंटों तक फंसे रहे. शहर में जाम की समस्या भयानक हो गयी है. प्रतिदिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती है. खासकर अस्थायी ऑटो स्टैंड हो जाने से जाम की समस्या बद से बदतर हो गयी है. जगह-जगह ऑटो व रिक्शा स्टैंड हो जाने से शहर के शहीद चौक, काली बारी रोड, मंगल बाजार, रेलवे ओवरब्रिज, जीआरपी चौक, मिरचाईबाड़ी चौक में जाम की समस्या रोजाना बनी हुई है.

शहर के कई ऐसे हिस्से है, जहां अतिक्रमण से जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. जैसे गर्ल्स स्कूल रोड, विनोद पुर, बाटा चौक, न्यू मार्केट, शिव मंदिर चौक, मंगल बाजार रोड, आदि जगहों पर सड़क के दोनों किनारों पर अतिक्रमण से हर रोज शहरवासी जाम से जूझते रहते हैं.

Next Article

Exit mobile version