गायब दस लाख का मक्का बीज सहित वाहन बरामद
कुरसेला : वाहन सहित दस लाख के गायब किये गये मक्का बीज को कुरसेला पुलिस ने नवगछिया से बरामद किया है. मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 75 बोरा मक्का बीज गुलाबबाग पूर्णिया से पिकअप भान से शुक्रवार को किसान सेवा केंद्र खाद दुकान नवगछिया भेजा गया था. नवगछिया के खाद […]
कुरसेला : वाहन सहित दस लाख के गायब किये गये मक्का बीज को कुरसेला पुलिस ने नवगछिया से बरामद किया है. मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 75 बोरा मक्का बीज गुलाबबाग पूर्णिया से पिकअप भान से शुक्रवार को किसान सेवा केंद्र खाद दुकान नवगछिया भेजा गया था. नवगछिया के खाद दुकान में मक्का बीज नहीं पहुंचने पर कंपनी के सीएनएफ उपेंद्र सिंह ने पीकअप भान मालिक से संपर्क किया. वाहन मालिक द्वारा बताया गया
कि मक्का सहित पीकअप भान लापता हो गया है. कंपनी के सीएनएफ ने इसकी जानकारी कुरसेला थाने को दी. पुलिस को पीकअप भान व मक्का बीज के नवगछिया में होने की जानकारी मिली. पुलिस ने नवगछिया पुलिस के साथ छापेमारी कर अरविंद कुमार नाम के एक खाद दुकानदार के यहां से गायब किये गये 75 बोरा मक्का बीज में से 71 बोरा बीज बरामद कर लिया. बीज बरामदगी के बाद दुकानदार को हिरासत में ले लिया गया. गायब किये गये मक्का बीज की अनुमानित कीमत दस लाख के करीब बतायी गयी है.
पीकअप भान को नवगछिया के जीरो माइल से बरामद कर लिया गया. छापेमारी में थानाध्यक्ष संजय दास, सअनि विजेंद्र कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस ने बताया कि कि मामले में पूर्णिया के पीकअप भान मालिक विजय कुमार झा, चालक मो जुबेर, नवगछिया खाद दुकानदार अरविंद कुमार व सरसी के मंगल सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मक्का बीज गायब करने की साजिश मंगल सिंह ने गाड़ी भाड़े पर लेकर रची थी. इसमें गाड़ी मालिक व चालक की संलिप्तता थी.