हक नहीं मिला, तो कोर्ट जायेंगे प्रेरक

प्रदेश सरकार पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप कटिहार : शहर के टाउन हाल में प्रेरक स्वयंसेवक संघ की प्रमंडलीय कार्यशाला हुई. कार्यक्रम का आगाज प्रेरक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज कुमार राय, महासचिव नीलाम्बर यादव, त्रिपुरारी कुमार सिंह, अररिया समन्वयक सुष्मिता ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विधायक तारकिशोर प्रसाद भी थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 1:50 AM

प्रदेश सरकार पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप

कटिहार : शहर के टाउन हाल में प्रेरक स्वयंसेवक संघ की प्रमंडलीय कार्यशाला हुई. कार्यक्रम का आगाज प्रेरक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुज कुमार राय, महासचिव नीलाम्बर यादव, त्रिपुरारी कुमार सिंह, अररिया समन्वयक सुष्मिता ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विधायक तारकिशोर प्रसाद भी थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की अगर सरकार हमें मेरा हक नहीं देंगे तो हम लोग कोर्ट की शरण लेंगे. सरकार हमारे हक की बात नहीं कर रही है. बैठक में प्रेरक समन्वयक संघ की मजबूती पर भी बल दिया गया.
विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा की प्रेरकों की समस्या को अगले सत्र में उठायेंगे. मौके पर अररिया जिला प्रेरक संघ के सचिव मसऊद आलम, किशनगंज के समन्वयक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर, पूर्णिया से खुर्शीद आलम, कटिहार जिला अध्यक्ष रामानंद मंडल, सचिव शेख आजाद, कोषाध्यक्ष हरी किशोर, उपाध्यक्ष जियाउल हसन, समन्वयक मो कय्यूम, कपिल अम्बष्ट, रवि कुमार, खुशबू थे. संचालन ललन कुमार कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version