भाकपा माले ने पत्रकारों की हत्या पर जताया रोष

मनिहारी : भाकपा माले की ओर से प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी विरसा मुंडा के जयंती पर आदिवासी कलरव कार्यक्रम किया गया. जिला कमेटी की ओर से एसडीओ अरुण कुमार सिंह को एक मांग पत्र सौंपा गया. इस सभा में बलरामपुर भाकपा माले विधायक कामरेड महबूब आलम ने कहा कि बैरगाछी भूमि विवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 1:51 AM

मनिहारी : भाकपा माले की ओर से प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी विरसा मुंडा के जयंती पर आदिवासी कलरव कार्यक्रम किया गया. जिला कमेटी की ओर से एसडीओ अरुण कुमार सिंह को एक मांग पत्र सौंपा गया. इस सभा में बलरामपुर भाकपा माले विधायक कामरेड महबूब आलम ने कहा कि बैरगाछी भूमि विवाद में पिछले दिनों जो घटना घटी है. वह सेल्फ डिफेंस में घटना घटी है. मेरे आदिवासी भाई इसके लिए दोषी नहीं है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज को उसका हक मिलना चाहिए. सिकमी जमीन पर परिजनों का हक है. आदिवासी समाज के लिए स्कूल और कॉलेज भी नहीं है.

न ही शिक्षक है. यह आदिवासी समाज के पिछडेपन का कारण है. विधायक ने आदिवासी समाज के लिए शिक्षा व्यवस्था लागू कर उन्हें मुख्य धारा से जोडने की मांग की. उन्होंने कहा बिहार में लगातार पत्रकारों की हो रही हत्या हो रही है. इसका जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देना होगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नोटबंदी को गलत बताया. विधायक ने कहा कि गरीबों को इससे काफी परेशानी हो रही है. इस नोटबंदी से शिक्षा का रजिस्ट्रेंशन बंद है.

शादी नहीं हो पा रही है. भारत में इससे गृहयुद्ध की स्थिति है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी को वापस लेना चाहिए. मौके पर कॉ असगर अली, होरेन मंडल, सुधीर सिंह, बजल मुर्मू, भीम लाल मुर्मू, महेंद्र उरांव, विशुनदेव मुर्मू, रामरूप उरांव, अजय उरांव, संजीव सोरेन आदि थे.

Next Article

Exit mobile version