अपने पांच बच्चों के साथ बिलखती मृत बुच्चन मंडल की पत्नी.
केना के पालवैय हम पांच बच्चा हो बाबू कुरसेला : घटना में पति के मौत से आहत कविता देवी पांच नन्हें मासूमों के साथ हृदय विदारक विलाप कर रही थी. दहाड़े मार मां को रोत देख छोटे मासूम बच्चों का आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. पति के हत्या से आहत पत्नी […]
केना के पालवैय हम पांच बच्चा हो बाबू
कुरसेला : घटना में पति के मौत से आहत कविता देवी पांच नन्हें मासूमों के साथ हृदय विदारक विलाप कर रही थी. दहाड़े मार मां को रोत देख छोटे मासूम बच्चों का आंसू भी थमने का नाम नहीं ले रहा था. पति के हत्या से आहत पत्नी छाती पीट कह रही थी कि हमउ कैना केउ ई पांचो बच्चा कउ पालबेउ होउ हमरा परउ भगवान ई कैहनेउ दुख कउ पहाड दैलकैय होउ. परिवार के क्रंदन रूदन चित्कार से देखने सुनने वाले दुख की वेदना से मर्माहत हो रहे थे. मृत युवक बुच्चन को 9 वर्षीय काजल,
8 वर्षीय गुलशन, 7 वर्षीय पूजा, 4 वर्षीय खुशबू व 07 माह का राजीव समेत कुल पांच बच्चा है. परिवार का भरण पोषण पिता के कमाई पर आश्रित था. पारिवारिक भरण पोषण के लिये बुच्चन ट्रैक्टर चालक का कार्य करता था. खेत में जोत करने के लिये वह मंगलवार को ट्रैक्टर लेकर गया हुआ था. बढ़ते विवाद के बीच पिता भाईयो के समक्ष उसकी गोली मार हत्या कर दी गयी. जिसकी इस परिवार ने कभी कल्पना तक नहीं की थी.