अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

अतिक्रमण कर लगाये गये बोर्ड को हटाते कर्मी व सिपाही. कटिहार : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ सुभाष प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया. इस अभियान का एसडीओ सुभाष प्रसाद के साथ मेयर विजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व निगम के कर्मी उपस्थित थे. सनद हो कि शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 1:55 AM

अतिक्रमण कर लगाये गये बोर्ड को हटाते कर्मी व सिपाही.

कटिहार : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीओ सुभाष प्रसाद के नेतृत्व में मंगलवार को शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया. इस अभियान का एसडीओ सुभाष प्रसाद के साथ मेयर विजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व निगम के कर्मी उपस्थित थे. सनद हो कि शहर को जाम मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन निगम प्रशासन व पुलिस की सहायता से शहरी भाग को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. समाहरणालय परिसर से यह अभियान चलाया गया. समाहरणालय होते हुए यह अभियान शहर के एमजी रोड, न्यू मार्केट, शहीद चौक पर अभियान चलाया गया.
अतिक्रमण हटाते देख सड़क को अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों में मानों हड़कंप सा मच गया. एसडीओ सुभाष प्रसाद के नेतृत्व में निगम पदाधिकारी व कर्मियों ने सड़क किनारे लगा कर रखे फुटकर दुकानदारों पर अतिक्रमण का डंडा चलाया. इतना ही नहीं मुख्य सड़क के किनारे लगाये गये गुमटी आदि को भी जिला प्रशासन के आला अधिकारी के निर्देश पर निगम कर्मियों ने हटाया. इस दौरान दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा.
हटने के बाद फिर हो जाते हैं काबिज
जिला प्रशासन के निर्देश पर शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते आती है. इस अभियान के तहत अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई भी होती है. शहरी क्षेत्र को अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों के दुकान व गुमटी को एसडीओ के निर्देश पर निगम कर्मी उसे उठाकर जब्त भी करती है. लेकिन पुन: उक्त स्थान पर दुकान सज जाती है. जिला प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करती है.
जिस वजह से अतिक्रमणकारी महज इसे एक खानापूर्ति बताते हैं. बावजूद एक ओर से दुकान को जिला प्रशासन के अधिकारी हटाते हैं, तो दूसरी ओर अतिक्रमणकारी दुकान को सजाना आरंभ कर देते है. अतिक्रमणकारी इसे महज खानापूर्ति करते है. हालांकि इस अभियान के दौरान जिला प्रशासन के आला अधिकारी खासकर निगम कर्मी की भी काफी परेशानी होती है. बावजूद जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए पुन: अतिक्रमण करने का कार्य दुकानदार करते हैं.

Next Article

Exit mobile version