कटिहार : व्यवसायी पुत्र लापता, अपहरण की आशंका

कटिहार : बिहार के कटिहार से एक दवा व्यवसायी का पुत्र पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से लापता है. गुमशुदगी होने के 24 घंटे बाद भी भी व्यवसायी के पुत्र का कोई पता नहीं मिल सका है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. मिली सूचना के अनुसार, कटिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2016 11:49 AM

कटिहार : बिहार के कटिहार से एक दवा व्यवसायी का पुत्र पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से लापता है. गुमशुदगी होने के 24 घंटे बाद भी भी व्यवसायी के पुत्र का कोई पता नहीं मिल सका है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मिली सूचना के अनुसार, कटिहार नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला स्थित घर से सौरव 15 नवंबर की शाम ट्यूशन पढ़ने गया था. तभी से वह घर वापस नहीं आया है. बेटे की गमुशुदगी के बाद से ही परिजनों को अपहरण या किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. लापता लड़के के पिता ने बताया कि उनका बेटा ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकला, लेकिन वापस नहीं आया.

हालांकि, घर वालों का कहना है कि अभी तक किसी भी तरह की फिरौती या रंगदारी की मांग नही की गयी है. सौरव के पिता की कटिहार में दवा का व्यवसाय है. बेटे के घर न लौट पाने के बाद से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अब अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर सौरव की बरामदगी के लिए छानबीन में जुटी है.

Next Article

Exit mobile version