कदवा (कटिहार) : मध्य विद्यालय पहलागढ़ की प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका के बीच बुधवार को विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि सहायक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका को चप्पल से पीट दिया. विद्यालय के दूसरे शिक्षकों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इससे विद्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. विवाद की वजह से पठन-पाठन भी प्रभावित हुआ. इस मामले में प्रधानाध्यापिका ने कदवा थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका की चप्पल से की पिटाई
कदवा (कटिहार) : मध्य विद्यालय पहलागढ़ की प्रधानाध्यापिका व शिक्षिका के बीच बुधवार को विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि सहायक शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका को चप्पल से पीट दिया. विद्यालय के दूसरे शिक्षकों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. इससे विद्यालय में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. विवाद की वजह से […]
मध्य विद्यालय पहलागढ़ की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी सिंह बुधवार को विद्यालय में बच्चों को प्रार्थना करा रही थीं. इस दौरान सहायक शिक्षिका नूर बानो खातून अनुपस्थित थीं. प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह ने सहायक शिक्षिका नूर बानो से विलंब से आने का कारण पूछा, तो सहायक शिक्षिका ने बहस करना प्रारंभ कर दिया. विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गया. इसी दौरान सहायक शिक्षका नूर बानो ने चप्पल से प्रधानाध्यापिका को पीटना शुरू कर दिया. प्रधानाध्यापिका को पिटते देख अन्य शिक्षक वहां पहुंचे और दोनों को किसी तरह अलग किया. काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. विद्यालय अखाड़ा बनने के बाद गांव के लोग भी
शिक्षिका ने प्रधानाध्यापिका…
घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां पहुंचे और इस तरह की हरकत पर सभी ने नाराजगी जतायी. कहा कि विद्यालय में इस तरह की हरकत से बच्चों पर गलत असर पड़ेगा. मामले को लेकर प्रधानाध्यापिका पूनम सिंह ने सहायक शिक्षिका नूर बानो के विरुद्ध कदवा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रधानाध्यापिका ने सहायक शिक्षिका पर चप्पल से पीटने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
घटना की जानकारी मिली है. जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी. प्रधानाध्यापिका ने घटना की सूचना एसडीओ फिरोज अख्तर को देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
अभय नाथ मिश्रा, बीइओ
शिक्षिका के देर से विद्यालय आने पर बढ़ा विवाद, मामला दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement