घंटों सड़क जाम कर किया हंगामा
गुस्सा. अपह्रता की बरामदगी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग शादीशुदा युवक एक नाबालिग को प्रेम प्रसंग में लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने कटिहार-डंडखोरा मुख्य सड़क को नाम कर दिया. बाद में एसडीपीओ ने आरोपित की गिरफ्तारी व नाबालिग की बरामदगी की सूचना दी, इसके बाद […]
गुस्सा. अपह्रता की बरामदगी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग
शादीशुदा युवक एक नाबालिग को प्रेम प्रसंग में लेकर फरार हो गया. इस घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने कटिहार-डंडखोरा मुख्य सड़क को नाम कर दिया. बाद में एसडीपीओ ने आरोपित की गिरफ्तारी व नाबालिग की बरामदगी की सूचना दी, इसके बाद ग्रामीण शांत हुए व जाम हटाया.
कटिहार : मुफस्सिल थाना के गढ़भेली पंचायत के खैरा गांव में नाबालिग लड़की की बरामदगी की मांग को लेकर लोगों का गुस्सा गुरुवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने लड़की की बरामदगी को लेकर नौ घंटे तक कटिहार-डंडखोरा मुख्य सड़क को जाम कर सड़क पर आगजनी कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की.
पीड़ित परिवार व आक्रोशित लोगों को समझाने गयी मुफस्सिल पुलिस को भी घंटों ग्रामीणों ने घेर कर रखा. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक लड़की की बरामदगी नहीं की होती, तब तक पुलिस घटनास्थल पर ही रहेगी. हालांकि मौके पर पहुंचे कटिहार एसडीपीओ ने आरोपित की गिरफ्तारी व लड़की के बरामद होने की लोगों को जानकारी दी, इसके बाद लोग शांत हुए व जाम हटाया. जानकारी के अनुसार, खैरा गांव की 16 वर्षीया इंटर की छात्रा को मंगलवार की रात घर से प्रेम प्रसंग में एक विवाहित व्यक्ति लेकर फरार हो गया. इस बात की जानकारी होते ही परिजन आक्रोशित हो उठे.
आगजनी कर नौ घंटे मुख्य मार्ग को जाम रखा : घटना की जानकारी मिलते ही परिजन आक्रोशित हो उठे तथा ग्रामीणों के सहयोग से पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना डंडखोरा पुलिस को दी. डंडखोरा थानाध्यक्ष सदाबुल हक ने उन्हें मुफस्सिल थाना जाने की सलाह दी. परिजन मुफस्सिल थाने पहुंचे व घटना को लेकर शिकायत दर्ज करायी. इधर पुलिस ने मामले में आरोपित मोनू उर्फ गुलाम शेख पिता शेख अब्दुल को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही थी.
इधर नाबालिग की बरामदगी न होते देख परिजनों ने कटिहार डंडखोरा मुख्य मार्ग को खैरा के समीप जाम कर पुलिस विरोधी नारेबाजी करना शुरू कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थानाध्यक्ष रीता कुमारी, डंडखोरा थाना सहित अन्य थाने के पुलिस पदाधिकाकारियों के साथ दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं व लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.
मौके पर पुलिस को घेर कर रखा
ईश्कमिजाज है आरोपित मोनू, है शादीशुदा
आरोपित मोनू उर्फ गुलाम शेख दो वर्ष पूर्व ही प्रेम विवाह किया था. इधर, शादी के कुछ दिनों के बाद से ही वह दूसरी लड़की के साथ चक्कर लगाने लगा था. इस बात को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर था. गुलाम शेख को हिरासत में लेने के बाद भी जब लड़की की बरामद नहीं हुई, तो ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और
मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी की घेराबंदी कर दी. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक अपहृता बरामद नहीं हो जाती, तब तक पुलिस भी यहीं रहेगी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंचे व लोगों को लड़की की बरामद होने की जानकारी दी. फिर लोगों ने जाम हटाया.
आराेपित पुलिस गिरफ्त में
मामले में आरोपित युवक से पूछताछ कर पुलिस अपहृता को बरामद कर उसे न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की है. न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष बयान के बाद आरोपित के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगी. फिलहाल आरोपित पुलिस गिरफ्त में है.
लाल बाबू यादव, एसडीपीओ, कटिहार