10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने अररिया से युवक को उठाया

अररिया के मंगत टाेला निवासी अब्दुल राजिक ने डिज्नीलैंड मेले में सौरभ की बहन से की थी छेड़खानी सौरभ के विरोध करने पर राजिक ने अपने दोस्तों के साथ उसे पीटा था व देख लेने की धमकी दी थी सौरभ की बहन को फोन पर भी राजिक करता था परेशान कटिहार : छह दिनों से […]

अररिया के मंगत टाेला निवासी अब्दुल राजिक ने डिज्नीलैंड मेले में सौरभ की बहन से की थी छेड़खानी

सौरभ के विरोध करने पर राजिक ने अपने दोस्तों के साथ उसे पीटा था व देख लेने की धमकी दी थी
सौरभ की बहन को फोन पर भी राजिक करता था परेशान
कटिहार : छह दिनों से लापता नौंवी के छात्र सौरभ की बरामदगी को लेकर कटिहार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. कटिहार पुलिस ने शनिवार की रात अररिया में छापेमारी कर अररिया निवासी एक छात्र को संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर कटिहार लायी. जहां उक्त युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. सौरभ अपहरणकांड में कटिहार पुलिस अबतक एक दर्जन से भी अधिक छात्र एवं सौरभ के दोस्तों से भी पूछताछ कर चुकी है. इस मामले में पुलिस सौरभ को जानने वाली एक छात्रा से भी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अबतक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस अररिया मंगत टोला निवासी अब्दुल राजिक से पूछताछ कर रही है. इधर अपहृत सौरभ के माता-पिता व भाई बहन भी राजिक से मिले तथा उससे मिलते ही कहने लगे कि बताओ सौरभ कहां है. उसके साथ तुम लोगों ने क्या किया है.
14 नवंबर से लापता है सौरभ : सौरभ 14 को अमला टोला स्थित अपने घर से यह कह कर निकला कि वह टयूशन पढ़ने जा रहा था. उस दिन से सौरभ लापता है. अपहृत सौरभ के पिता जयप्रकाश चौधरी ने नगर थाने में आवेदन देकर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सौरभ की बरामदगी को लेकर एसपी डॉ सिद्धार्थ के निर्देश पर कटिहार पुलिस उसकी सकुशल बरामदगी को लेकर प्रयासरत है. वहीं परिजन व कटिहारवासी सौरभ के साथ कुछ अनिष्ट न हो जाये इसको लेकर चिंतित हैं. जिस कारण मां व बहन की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है.
डिज्नीलैंड मेले में बहन के साथ गया था घूमने
सौरभ की छोटी बहन अररिया अपने रिश्तेदार के यहां रहती है और वहीं पढ़ाई करती है. सौरभ अपहरण के बाद राजिक ने सौरभ की छोटी बहन के मोबाइल पर फोन किया था. जब इधर से सौरभ की बहन ने उसे पहचानने से इंकार करते हुए कहा कि आप कहां से बात कर रहे हैं. इस पर राजिक ने उसे अपना परिचय कटिहार का बताया. जब पुलिस ने इस नंबर को सर्विलांस पर लिया, तो उक्त नंबर अररिया का मिला. पुलिस ने देर रात ही अररिया में छापेमारी कर राजिक को हिरासत में ले लिया
इधर राजिक से जब पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने बताया कि बीते दिन पूर्व अररिया में डिज्नीलैंड मेला लगा हुआ था. उसमें सौरभ अपनी बहन के साथ घूमने गया था. मेले में राजिक के साथ कई दोस्त भी शामिल थे. मेले के दौरान राजिक ने सौरभ की बहन के साथ छेड़खानी की थी. इसका विरोध जब सौरभ ने किया था, तो उन लोगों ने सौरभ को पीटकर उसे देख लेने की भी धमकी दी थी. उक्त बातें सौरभ की बहन ने भी बतायी तथा राजिक द्वारा छेड़खानी व परेशान करने तथा बेवजह फोन पर परेशान करने की भी बात कही.
पुलिस सौरभ की सकुशल बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. बीती देर रात अररिया में भी पुलिस ने छापेमारी कर एक लड़के को हिरासत में लिया है. पुलिस राजिक सहित सौरभ के निकटतम मित्र तथा उसके साथ जिनका भी झगड़ा किसी बात को लेकर हुआ था, पुलिस उन सभी से भी पूछताछ की है. अबतक इस संदर्भ में अहम सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस मामले में वैज्ञानिक विधि से जांच में जुटी है. शीघ्र ही सौरभ की सकुशल बरामदगी कर मामले का उद्भेदन कर लेगी.
लाल बाबू यादव, एसडीपीओ, कटिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें