..कुछ ही देर में हर तरफ मच गयी चीख-पुकार

ट्रेन हादसे के बारे में बताते दुर्घटना में बचे युवक. ट्रेन हादसे में बाल-बाल बचे लोगों ने सदर अस्पताल में सुनायी आपबीती कटिहार : इंदौर-पटना एक्सप्रेस में कटिहार के 14 लोग सवार थे. उनमें से पांच लोगों की मौत हो गयी. नौ लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गये. पांचों शव के साथ ट्रक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 4:49 AM

ट्रेन हादसे के बारे में बताते दुर्घटना में बचे युवक.

ट्रेन हादसे में बाल-बाल बचे लोगों ने सदर अस्पताल में सुनायी आपबीती
कटिहार : इंदौर-पटना एक्सप्रेस में कटिहार के 14 लोग सवार थे. उनमें से पांच लोगों की मौत हो गयी. नौ लोग इस हादसे में बाल-बाल बच गये. पांचों शव के साथ ट्रक के जरिये हादसे में बचे नौ लोग मंगलवार की शाम कटिहार सदर अस्पताल पहुंचे. इस हादसे में बाल-बाल बचे कदवा के कुजीबन्ना गांव के मो बाबर ने बताया कि वह एस-6 में सवार थे. कानपुर के आसपास ट्रेन में चरचराने की आवाज आयी. उसके कुछ देर बाद भयंकर आवाज हुई. उनके डिब्बे भी दूसरे डिब्बे में जाकर टकराये.
उन्हें समझ में नहीं आया कि क्या हुआ. कुछ देर बाद पता चला कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सुबह पता चला कि ट्रेन हादसे में उनके साथ चल रहे पांच साथियों की मौत हो गयी है. बकौल बाबर वे सभी 14 साथी इंदौर में निर्माण मजदूर का कार्य करते थे. नोटबंदी के बाद मालिक ने कहा कि दो तीन महीना काम बंद रहेगा.
काम बंद होने की सूचना के बाद ही वे लोग गांव आने का फैसला किये तथा उक्त ट्रेन से अपने गांव के लिए चल दिये. बाबर ने कहा कि ट्रेन हादसा में कदवा थाना क्षेत्र के तैयबपुर निवासी तौसीफ, उफरेल के हबीबुर रहमान, कवैया के सलीम, खालिक, बारसोई मौलानापुर के मोनाजिर, मतहब, आजमनगर के सालम आदि ट्रेन हादसे में बाल-बाल बचे हैं.

Next Article

Exit mobile version