नौ दिन बीतने के बाद भी सौरभ का अता-पता नहीं
सौरभ के इंतजार में परिजन. कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला निवासी जयप्रकाश चौधरी का पुत्र सौरभ का नौवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. सौरभ की सकुशल बरादमगी को लेकर कटिहार पुलिस लगातार प्रयासरत है, बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पहले तो लोग यह भी कयास लगा रहे थे […]
सौरभ के इंतजार में परिजन.
कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के अमला टोला निवासी जयप्रकाश चौधरी का पुत्र सौरभ का नौवें दिन भी कोई सुराग नहीं मिला. सौरभ की सकुशल बरादमगी को लेकर कटिहार पुलिस लगातार प्रयासरत है, बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल रहा है. पहले तो लोग यह भी कयास लगा रहे थे कि संभवत: उसका अपहरण कर लिया गया है,
लेकिन नौ दिन बीतने के बाद भी सौरभ को लेकर किसी प्रकार का फोन परिजनों को नहीं आया और न ही किसी प्रकार का संकेत भी इन परिवार वालों को दिया गया है. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सौरभ का अपहरण रुपये के लिए नहीं किया गया है. नौ दिन बाद भी सौरभ का लापता रहना संभवत: इस ओर इशारा कर रहा है कि सौरभ का अपहरण हुआ ही नहीं है. तो फिर सौरभ कहां है, यह बात परिजन सहित पुलिस को भी सता रही है. आखिर सौरभ कहां है, क्या वह किसी कारणवश शहर से कहीं निकल तो नहीं गया.
फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. कटिहार पुलिस सौरभ अपहरण कांड में अपहरण, रंजिश सहित अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है. इस मामले में पुलिस उसके एक दर्जन से भी अधिक दोस्तों से पूछताछ कर चुकी है. यहां तक कि पुलिस ने सौरभ की बहन के फोन पर आये एक अनजान कॉल को ट्रेस कर अररिया जिले में छापेमारी कर एक युवक को शनिवार की रात पकड़कर उसे कटिहार लायी थी.
पर हिरासत में लिये गये राजिक से पूछताछ के क्रम में पुलिस के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. इस कारण नगर थाना पुलिस ने उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया. फिलहाल पुलिस सौरभ की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी भी कर रही है.
परिजनों को अब भगवान का ही आसरा : सौरभ चौधरी बीते 14 नंबवर से लापता है. पिता जयप्रकाश चौधरी चार दिनों से अन्य त्याग दिये हैं. उसकी मां कंचन चौधरी व बहन निशा की भी कुछ ऐसी ही स्थिति है. सौरभ की बात करते ही उनकी आखों से आंसू निकलने लगते हैं. अब तो मां व बहन की सिर्फ सिसकने की ही आवाज आती है. सौरभ की सकुशल बरामदगी को लेकर परिजन अब भगवान से ही प्रार्थना कर रहे हैं.