पटरी पर कोहराम : शव से लिपट कर पत्नी और बच्चे करते रहे विलाप, परिजनों पर टूटा गम का पहाड़

बारसोई : कानपुर रेल हादसे में मृत कंदेलापटोल निवासी मो बारीक का शव मंगलवार की रात 11:00 बजे जैसे ही गांव पहुंचा, पूरा गांव रो पड़ा. रात के सन्नाटे को रोने-बिलखने की आवाज चीर रही थी. बूढ़े माता-पिता सहित पत्नी एवं बच्चों की चीख-पुकार ने वहां उपस्थित हर व्यक्ति को रूला दिया. पत्नी व बच्चे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 6:32 AM

बारसोई : कानपुर रेल हादसे में मृत कंदेलापटोल निवासी मो बारीक का शव मंगलवार की रात 11:00 बजे जैसे ही गांव पहुंचा, पूरा गांव रो पड़ा. रात के सन्नाटे को रोने-बिलखने की आवाज चीर रही थी. बूढ़े माता-पिता सहित पत्नी एवं बच्चों की चीख-पुकार ने वहां उपस्थित हर व्यक्ति को रूला दिया.

पत्नी व बच्चे शव से लिपट कर रो रहे थे, तो उपस्थित लोग परिवार वाले को ढांढस बंधा रहे थे. दो दिनों से परिवार वाले सहित पूरे गांव को मो बारीक के शव के आने का इंतजार था. ऐसा लग रहा था मानो पूरे गांव पर ही पहाड़ टूट पड़ा हो. हाजी तनवीर, जदयू पंचायत अध्यक्ष मो रमीज ने बताया कि शव की स्थिति काफी खराब हो चुकी थी. इसीलिए रात में ही शव को सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया. हम सभी ग्रामवासी पीड़ित परिवार के साथ हैं तथा हर संभव सहायता दिलाने का प्रयास कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version