डीएम का 35 साल का कार्यकाल पूरा
समारोह में डीएम ललन जी, सांसद तािरक अनवर व अन्य नेता.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की थी पढ़ाई अब बने नीति आयोग […]
समारोह में डीएम ललन जी, सांसद तािरक अनवर व अन्य नेता.
कटिहार : जिला पदाधिकारी ललन जी के सरकारी सेवा में 35 वर्ष पूरा होने पर अधिकारियों ने उनके सम्मान में समारोह आयोजित किया. जिला अतिथिगृह में आयोजित इस सम्मान समारोह में डीएम ललन जी ने केक काटकर इस मौके काे सेलिब्रेट किया. डीएम को 35 साल पूरा होने की खुशी के साथ एक और भी खुशी उन्हें मिली है. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने बुधवार को विशेष सचिव के पद पर ललन जी को प्रोन्नति देते हुए इस आशय से संबंधित अधिसूचना जारी की है.
इस दोहरी खुशी के मौके पर जिला प्रशासन से जुड़े अधिकारियों, जनप्रतिनिधि व मीडिया से जुड़े लोगों ने डीएम ललन जी को बधाई दी. मौके पर डीएम ने कहा कि सरकारी सेवा में आने का उनका 35 वर्ष पूरा हो गया. अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि सरकार की नीतियां व योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारना ही अधिकारियों की जिम्मेवारी होती है. साथ ही जनता की सेवा के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिये. सरकारी सेवा में कई तरह की चुनौतियां भी आती हैं. जिन्हें सूझबूझ व प्रशासनिक दक्षता के आधार पर सुलझाया जाता है. सेवा काल में मिले सभी तबकों के सहयोग के लिए डीएम ने आभार जताया.
इस मौके पर सांसद तारिक अनवर, पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, पूर्व विधायक महेश पासवान, मेयर विजय सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष गुड्डी कुमारी, उपाध्यक्ष अंजली देवी, एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन, अपर समाहर्ता जफर रकीब, एसडीओ सुभाष नारायण, मनिहारी एसडीओ अरुण कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार मिश्रा, वरीय उप समाहर्ता मनोज कुमार झा, फैयाज अख्तर, शंकर शरण, राजेश कुमार सिंह,
सोमनाथ सिंह, डीपीआरओ अक्षय रंजन, एलएस प्रशांत राहुल, सहायक निदेशक डीसीपीयू रविशंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
जिला अतििथगृह में किया गया सम्मान समारोह
डीएम ने सहयोग के लिए सभी तबके के लोगों को जताया आभार