मृत मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था
कटिहार : फलका थाना क्षेत्र के सोहथा पंचायत में ईंट भठ्ठा पर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर बिजली का तार गिर जाने के कारण एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूर को फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले […]
कटिहार : फलका थाना क्षेत्र के सोहथा पंचायत में ईंट भठ्ठा पर काम कर रहे मजदूरों के ऊपर बिजली का तार गिर जाने के कारण एक मजदूर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं गंभीर रूप से घायल मजदूर को फलका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि ईंट भठ्ठा मालिक ने किसी प्रकार का मुआवजा नहीं देने की बात कही है. पश्चिम बंगाल के जमीरदंगा थाना भंगा जिला कुशवाही निवासी अविनाश वर्मा, पिता स्व पुलिंग वर्मा फलका सोहथा में डब्लू मंडल के ईंट भठ्ठे पर काम करता था. बुधवार को काम करने के दौरान अविनाश व एक अन्य मजदूर के ऊपर कंरट प्रवाहित तार गिर गया. इससे अविनाश की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. साथ काम कर रहे एक मजदूर को भी करंट का झटका लगा.
झुलसे मजदूर को पीएचसी में भरती कराया गया. मृतक मजदूर की मौत की सूचना पर उसके परिजन फलका पहुंचे. इसके बाद शव को सदर अस्पताल लाया गया. इस दौरान मजूदर के परिजनों ने कहा कि डब्लू मंडल के ईंट भठ्ठा पर काम करने के दौरान उसकी मौत हुई, लेकिन अबतक भठ्ठा मालिक की ओर से किसी प्रकार का मुआवजा नहीं दिया गया. अविनाश अपनी पत्नी के साथ ईट भठ्ठा पर काम कर रहा था. घटना के बाद मृत अविनाश की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष ने बताया कि अविनाश की पत्नी के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पत्नी व अन्य परिजन शव को अपने साथ पश्चिम बंगाल लेकर चले गये.