टिकट चेकिंग के दौरान 70 लोग धराये

कटिहार : डीआरएम के निर्देश पर कटिहार प्लेटफाॅर्म पर एडीआरएम, सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में शनिवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 70 रेल यात्रियों को बेटिकट रेल यात्रा करते पकड़ा गया है. रेलवे ने पकड़े गये रेल यात्रियों से जुर्माना वसूला तथा जुर्माना नहीं देने की स्थिति में नौ रेल यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 4:17 AM

कटिहार : डीआरएम के निर्देश पर कटिहार प्लेटफाॅर्म पर एडीआरएम, सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में शनिवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 70 रेल यात्रियों को बेटिकट रेल यात्रा करते पकड़ा गया है. रेलवे ने पकड़े गये रेल यात्रियों से जुर्माना वसूला तथा जुर्माना नहीं देने की स्थिति में नौ रेल यात्रियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार रेल मंडल के डीआरएम उमाशंकर प्रसाद यादव के निर्देश पर एडीआरएम एमएल मीणा, सीनियर डीसीएम बीके मिश्रा के नेतृत्व में सीटीइटी, आई टीटीइ ने आरपीएफ और जीआरपी पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की मदद से कटिहार रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान ट्रेन से उतरने वाले सभी रेल यात्रियों की टिकट की सघनता से जांच की गयी. जिस क्रम में टिकट चेकिंग दल ने 70 रेल यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा. एडीआरएम श्री मीणा के निर्देश पर पकड़े गए रेल यात्रियों को आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया गया. रेलवे ने पकड़े गये रेल यात्रियों से जुर्माना वसूला है.

जबकि नौ रेल यात्रियों के द्वारा जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में आरपीएफ ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस संदर्भ में सीनियर रेल डीसीएम श्री मिश्रा ने बताया कि चेकिंग के दौरान महिलाओं, वृद्ध तथा बच्चों को बिना टिकट सफल करने पर मामूली सा जुर्माना लेकर उसे छोड़ दिया गया.

Next Article

Exit mobile version