ट्रक-कार की टक्कर में तीन युवकों की मौत

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार. कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 जुरावगंज के पास शनिवार की सुबह लगभग चार बजे ट्रक व कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना हुई है. सिलीगुड़ी से पटना जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2016 4:24 AM

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार.

कोढ़ा (कटिहार) : कोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 जुरावगंज के पास शनिवार की सुबह लगभग चार बजे ट्रक व कार की आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि घने कोहरे के कारण दुर्घटना हुई है.
सिलीगुड़ी से पटना जा रही कार व ट्रक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार सवार मो अफरोज (29), क्रांति मंडल (32) व चालक रवि पूर्वे (35) की मौके पर ही मौत हो गयी. मृत अफरोज पिता सुलेमान शाहकुंड, भागलपुर, क्रांति मंडल पिता सिकंदर मंडल गांव कुमारडीह थाना धोरैया, बांका व रवि पूर्वे पिता विजय पूर्वे दार्जिलिंग के रहनेवाले थे. हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष
ट्रक-कार की…
अजित प्रसाद सिंह व पुलिस बल ने कार में फंसे तीनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इसके बाद मृत युवकों के परिजनों को सूचना दी गयी. घटना के बाद थाना पहुंचे क्रांति मंडल के पिता सिकंदर मंडल ने बताया कि क्रांति बिजनेस के सिलसिले में सिलीगुड़ी से पटना के लिए निकला था और रास्ते में ही दुर्घटना हो गयी.
उनका रो-रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष ने बताया कि घने कोहरे की वजह से दुर्घटना हुई है. ट्रक चालक की लापरवाही के कारण तीन युवकों की जान चली गयी. मृत क्रांति के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है. शवाें को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. थाना पहुंचीं क्रांति की सास ने बताया की डेढ़ वर्ष पूर्व ही हमारी बेटी यमुना की क्रांति के साथ शादी हुई थी. उसे तीन माह की एक पुत्री है, जो सिलीगुड़ी में साथ ही रहते थे. मृत अफरोज के परिजन भी कोढ़ा थाना पहुंचे. वहीं चालक के परिजन मौके पर नहीं पहुंच सके थे.
कोढ़ा स्थित एनएच-31 पर जुरावगंज के पास की घटना
मृत कार सवार बांका, भागलपुर व दार्जिलिंग के थे रहनेवाले
घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

Next Article

Exit mobile version