ठंड शुरू होते ही ट्रेनें लेट से चलना शुरू हो गयीं
कटिहार : ठंड का मौसम आगमन के साथ ही कटिहार रेलवे स्टेशन से आने एवं जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब होना शुरू हो गयी हैं. आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 15 घंटा 53 मिनट कटिहार जंक्शन विलम्ब से चल रही है. आनंद विहार से […]
कटिहार : ठंड का मौसम आगमन के साथ ही कटिहार रेलवे स्टेशन से आने एवं जाने वाली ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब होना शुरू हो गयी हैं. आनंद विहार से गुवाहाटी जाने वाली नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 15 घंटा 53 मिनट कटिहार जंक्शन विलम्ब से चल रही है. आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली सुपर फास्ट ट्रेन 12488 अपने निर्धारित समय से 8 घंटा 25 मिनट देर से चल रही थी. अमृतसर से कटिहार आने वाली ट्रेन आम्रपाली एक्सप्रेस 15708 अपने निर्धारित समय से चार घंटा 16 मिनट विलंब से चल रही थी. वहीं दिल्ली से अलीपुर द्वार जाने वाली महानंदा एक्सप्रेस 15484 अपने निर्धारित समय से 10 घंटा 15 मिनट विलंब से चल रही थी.