90 दिव्यांगों को मिलेगा बैट्रीचालित ट्राई साइकिल
स्क्रीनिंग समिति ने बैठक में दी स्वीकृति
कटिहार. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को संबल योजना के तहत बैट्री चलित ट्राईसाईकिल के वितरण के लिए गठित स्क्रीनिंग समिति के बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अध्ययनरत या स्वरोजगार कर रहे 90 लाभुकों को स्वीकृति दी गयी. मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं योजनान्तर्गत संचालित सम्बल योजना के तहत दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने की प्रक्रिया एवं पात्रता के संबंध की भी जानकारी दी गयी है. चलंत (लोकोमोटर) दिव्यांगजन छात्र,छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय, विश्वविद्यालय परिसर से तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो अथवा वैसे चलंत दिव्यांगजन जो स्वावलम्बन के उद्देश्य से बिहार राज्य में अपना रोजगार करते है और अपने परिवार के कमाऊ सदस्य है. साथ ही उनके आवास से उनका रोजगार स्थल तीन किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो. बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना एवं बिहार में आवासन होना अनिवार्य है. आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए. दिव्यांगता 60 प्रतिशत या उससे अधिक होना चाहिए. आवेदक की अधिकतम आय दो लाख रुपये वार्षिक हो. स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से सम्यक जांचोपरांत ””””””””प्रथम आओ-प्रथम पाओं के आधार पर लाभुकों का अंतिम रूप से चयन किया जाता है. सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि कटिहार जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों से प्राप्त कुल 119 आवेदनों में से ऐसे दिव्यांगजन जो अध्ययनरत या किसी स्वरोजगार कर रहे है. उच्चतर शिक्षा ग्रहण एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार करने को लेकर समाज कल्याण विभाग, बिहार पटना के निर्देश के आलोक में प्रखंडवार कुल 90 आवेदनों पर स्क्रीनिंग कमेटी ने स्वीकृति दी है. डीएम ने शेष 29 अस्वीकृत आवेदनों को पुन: प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जांच कर पायी गयी कमियों को दूर कर लाभ देने के लिए निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है