जदयू नेता सह विधायक प्रतिनिधि के घर 90 लाख की चोरी, पुलिस जांच में जुटी
फॉरेसिंग टीम, डॉग स्क्वायड के साथ एसडीपीओ टू जांच में जुटे, क्षेत्र में दहशत का माहौल
बरारी. बरारी थाना क्षेत्र के सिक्कट गांव में जदयू नेता सह विधायक प्रतिनिधि राजीव चौधरी के आवास रात में घर का ताला तोड़, गोदरेज तोड़ चोरों ने करीब 90 लाख का आभूषण व नकदी चोरी कर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच शुरू की. घटना रविवार की सुबह करीब ढाई से तीन बजे की बतायी जाती है. जब राजीव चौधरी व उनके नौकर घर में गहरी नींद में सोये हुए थे. जदयू नेता राजीव चौधरी बताते हैं कि शनिवार की रात्रि काम निबटाने के बाद अपने कमरे में सो गये. गहरी नींद सोने के बाद सुबह करीब चार बजे नींद खुली, तो कमरे का दरवाजा खोला तो बाहर से लगा था. नौकर को आवाज लगाया तो उसका भी दरवाजा लॉक था. फिर किसी प्रकार घर से निकल कर सीढ़ी लगाकर छत से आंगन में जाकर दरवाजा खोल तो सभी कमरे को चेक किया दरबाजा तोड़ा हुआ था. घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. यह देख मैं अवाक रह गया. बरारी थानाध्यक्ष को फोन पर घटना की सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की. तीनों कमरे का ताला तोड़ घर के गोदरेज आदि में रखे जेवरात करीब 80 लाख के व नकद 10 लाख चोर लेकर फरार हो गये. जानकारी के अनुसार, चोर धान खेत से सीढ़ी लगाकर राकेश कुमार चौधरी के घर में घुसे. उनके घर का ताला तोड़ जब कुछ नहीं मिला तो बगल का दरवाजा खोल राजीव चौधरी के घर में प्रवेश कर बड़ी घटना को अंजाम दिया. एसडीपीओ टू धमेंद्र कुमार, बरारी थानाध्यक्ष फुलेंद्र कुमार, सेमापुर थानाध्यक्ष हरि प्रसाद यादव, फॉरेंसिंग टीम एवं डॉग स्क्वायड के जरिये कई तरह से तकनीकि अनुसंधान के जरिये चोर एवं चोरी का पता लगाने में जुटे रहे. घटना की खबर सुनते हीं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री निखिल कुमार चौधरी, बरारी विधायक विजय सिंह ने राजीव चौधरी से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और कार्रवाई का भरोसा दिलाया. जबकि घटना की खबर से प्रखड के कई जनप्रतिनिधि एवं जदयू नेता उनके आवास सिक्क्ट पहुंचे. सारा दिन जनप्रतिनिधियों का जमघट लगा रहा.
कहते हैं एसडीपीओ
एसडीपीओ टू धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि हर तरह से जांच की जा रही है. अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो कानून के शिकंजे से बच नहीं सकता. जल्द ही घटना का खुलासा होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है