कटिहार में 65 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य
सीओ को विशेष शिविर लगाकर एलपीसी जारी करने का निर्देश गैर रैयती किसान से अधिकतम 50 क्विंटल धान की खरीद की जायेगी कटिहार : विकास भवन के सभागार में धान अधिप्राप्ति 2016-17 को लेकर बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी ललन जी अध्यक्षता में सोमवार को किया गया. बैठक में शामिल जिला स्तरीय […]
सीओ को विशेष शिविर लगाकर एलपीसी जारी करने का निर्देश
गैर रैयती किसान से अधिकतम 50 क्विंटल धान की खरीद की जायेगी
कटिहार : विकास भवन के सभागार में धान अधिप्राप्ति 2016-17 को लेकर बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला पदाधिकारी ललन जी अध्यक्षता में सोमवार को किया गया. बैठक में शामिल जिला स्तरीय पदाधिकारी के अलावा बीडीओ, सीओ, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि को धान अधिप्राप्ति के लिए विभागीय दिशा निर्देश से अवगत कराया गया. बैठक में बताया गया कि ऑनलाइन पंजीकृत किसानों का धान ही क्रय किया जायेगा. बैठक में इच्छुक रैयती किसान वसूधा केंद्र, साइबर कैफे में जाकर भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र, माल गुजारी रशीद, पहचान पत्र, पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति व फोटो के साथ सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर निबंधन करा सकते हैं. रैयती किसान से संबंधित पैक्स 150 क्विंटल धान खरीद सकते हैं.
वहीं इस बार गैररैयती किसान भी पहचान पत्र, पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, फोटो व किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य से सत्यापित सह घोषणा पत्र के साथ अपना निबंधन उक्त व्यवस्था के तहत करा सकते हैं. गैर रैयती किसान से अधिकतम 50 क्विंटल धान की खरीद की जायेगी. डीएम ने बैठक में कहा कि किसानों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था भी की गयी है. किसान प्रखंड व अंचल में भी तीन बजे अपराह्न से पांच बजे अपराह्न तक ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं. बैठक में अपर समाहर्ता जफर रकीब, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिनय भास्कर, जिला सहकारिता पदाधिकारी राम नरेश पाण्डेय, जिला कृषि पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद, डीपीआरओ अक्षय रंजन, एसएफसी के जिला प्रबंधक के अलावे बीडीओ, सीओ, बीसीओ आदि उपस्थित थे.
अधिक से अधिक किसानों को दें लाभ
डीएम ने बैठक में सभी अंचल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अंचल स्तर पर विशेष शिविर लगाकर भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र निर्गत करें. साथ ही डीएम ने अपर समाहर्ता जफर रकीब को एलपीसी निर्गत करने की प्रक्रिया की निगरानी करने का भी निर्देश दिया है. पैक्स द्वारा अधिप्राप्त धान की मिलिंग राज्य खाद्य निगम से निबंधित एवं चयनित गैर प्रमादी मिलरों से कराने के उपरांत तैयार सीएमआर प्राप्त करेंगे. एसएफसी कटिहार के द्वारा तीन सीएमआर संग्रहण केंद्र बनाये गये हैं. जिसके साथ तीन अन्य गोदाम भी संबद्ध किये गये हैं. सभी पैक्स राइस मिलरों को भी अविलंब निबंधन कराने के उपरांत धान क्रय एवं मिलिंग का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया है. डीएम ने कहा कि धान अधिप्राप्ति कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक किसानों को मिले, इसके लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं पैक्स अध्यक्षों को अपने स्तर से पूरी पारदर्शिता के साथ धान क्रय का व्यापक प्रचार प्रसार कराना जरूरी है.
92 पैक्स धान खरीद के लिए अनुमोदित
बैठक में जानकारी दी गयी कि धान अधिप्राप्ति के लिए कटिहार जिले का लक्ष्य 65 हजार मीटरिक टन रखा गया है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी गैर प्रमादी पैक्सों को इसका दायित्व सौंपा गया है. वर्तमान में कुल 92 पैक्स को जिला टास्क फोर्स से धान अधिप्राप्ति का कार्य कराने के लिए अनुमोदित किया गया है. डीएम ने सभी अनुमोदित पैक्स को अविलंब धान अधिप्राप्ति के लिए क्रियाशील होकर त्वरित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. धान क्रय के समय किसानों को भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र, मालगुजारी रशीद, किसान क्रेडिट कार्ड में से कोई एक दस्तावेज एवं पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा.