एफसीआइ डिपो में लगा सीसीटीवी

कटिहार : भारतीय खाद्य निगम के भंडारण व परिवहन की सुरक्षा एवं किसी प्रकार की त्रुटियों को दूर करने के लिये भारत सरकार की अपेक्षित डिजिटल इंडिया के तहत सीसीटीवी एवं ऑनलाइन प्रचालन लागू किया गया है. इसी के तहत कटिहार एफसीआइ डिपो में दस सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. उक्त आशय की जानकारी देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2016 6:27 AM

कटिहार : भारतीय खाद्य निगम के भंडारण व परिवहन की सुरक्षा एवं किसी प्रकार की त्रुटियों को दूर करने के लिये भारत सरकार की अपेक्षित डिजिटल इंडिया के तहत सीसीटीवी एवं ऑनलाइन प्रचालन लागू किया गया है. इसी के तहत कटिहार एफसीआइ डिपो में दस सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. उक्त आशय की जानकारी देते हुए गुण नियंत्रक एफसीआइ डिपो के राधेश्याम कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लग जाने से और ऑनलाइन परिचालन लागू होने से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता हो गयी है. उन्होंने बताया कि प्रचालन, भंडारण व निर्गत रूप से रखा गया है, ताकि गरीबों का अनाज कोई अमीर ना खा सके.

सीसीटीवी कैमरा और ऑनलाईन परिचालन होने से किसी भी गाड़ी से कितना लोडिंग हुआ है. उसको एफसीआइ के किसी भी क्षेत्रीय उप क्षेत्रीय तथा दिल्ली स्थिति मुख्यालय से उसी समय देखा जा सकता है और गलत प्रक्रिया को अविलंब निस्तारण किया जा सकता है. एफसीआइ की पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन बैंक के प्रणाली के जैसे की गयी है, जो कि त्रुटियों को रोकने एवं पारदर्शी बनाने के लिए अग्रसर है. बिहार राज्य खाद्य निगम द्वारा अनाज उठाव वाले वाहन में जीपीएस सिस्टम पूर्व में ही लगा दिया गया है. फिर भी कुछ गाड़ियों का परिभ्रमण उचित मार्ग द्वारा नहीं किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version