कब्रिस्तान पर जताने लगे दावेदारी

हसनगंज (कटिहार) : थाना क्षेत्र के बलुवा पंचायत के पंसेरवा गांव के कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को विवाद उत्पन्न हो गया. दोनों पक्षों के बीच मारपीट व खून खराबा की नौबत आ गयी. दोनों पक्षों के लोग लाठी, डंडा के साथ जुट गये थे. घटना की जानकारी मिलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2016 5:51 AM

हसनगंज (कटिहार) : थाना क्षेत्र के बलुवा पंचायत के पंसेरवा गांव के कब्रिस्तान में शव दफनाने को लेकर दो पक्षों के बीच मंगलवार को विवाद उत्पन्न हो गया. दोनों पक्षों के बीच मारपीट व खून खराबा की नौबत आ गयी. दोनों पक्षों के लोग लाठी, डंडा के साथ जुट गये थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ सुभाष नारायण, हसनगंज थाना, डंडखोरा, मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची व मामले को शांत करने में जुट गयी. बाद में शव दफनाने के बाद लोग शांत हुए.

इस दौरान स्थानीय जिला पार्षद कुमार कुलजीत उर्फ पिंटू सिंह, प्रमुख मनोज कुमार मंडल, मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और उग्र ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया. जानकारी के अनुसार डंडखोरा थाना क्षेत्र के मो सफरुद्दीन पिता झकसु के शव को ग्रामीण दफनाने पंसेरवा के कब्रिस्तान आये थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने अपना कब्रिस्तान कह शव दफनाने से रोक दिया. इससे दोनों पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया. इसी बीच खबर मिलते ही प्रशासन व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे व मामले का निबटारा करने का आश्वासन दिया. उक्त कब्रिस्तान की भूमि हसनगंज, डंडखोरा व मुफसिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है.

Next Article

Exit mobile version