चेकिंग में 20 ऑटो जब्त जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान

कटिहार : जिले में धड़ल्ले से चल रही ओवरलोडिंग व बिना परमिट वाहन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को शहरी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 ऑटो को कागजात व परमिट के अभाव में पकड़ा गया. पकड़े गये वाहन को जब्त कर परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 6:35 AM

कटिहार : जिले में धड़ल्ले से चल रही ओवरलोडिंग व बिना परमिट वाहन को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को शहरी क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 ऑटो को कागजात व परमिट के अभाव में पकड़ा गया. पकड़े गये वाहन को जब्त कर परिवहन पदाधिकारी के निर्देश पर जुर्माना वसूला गया. जिला परिवहन पदाधिकारी ए पंकज के निर्देश पर शहर के बस स्टैंड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग अभियान के दौरान प्रवर्तन पदाधिकारी मनोज कुमार, एमवीआइ सहित पुलिस बल के जवान थे. चेकिंग के क्रम में 20 ऑटो को कागजात,

परमिट के आधार पर पकड़ा. पकड़े गये वाहन को कटिहार नगर थाना पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया. डीटीओ ए पंकज ने बताया कि जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलेगा. चेकिंग के क्रम में ओवरलोड, परमिट, फिटनेश, इंश्योरेस, ड्राइविंग लाइसेंस के कागजात की जांच की जायेगी. श्री पंकज ने बताया कि वाहन में परमिट को लेकर 500- 1000 रुपये, फिटनेश 2000-5000, इंश्योरेंस 1000, ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर 500 रुपये जुर्माना किया जायेगा. श्री पंकज ने बताया कि गुरुवार को 20 ऑटो को कागजात, परमिट व अन्य कागजात के अभाव में चेकिंग के क्रम में पकड़ा गया. वाहन मालिक से जुर्माना वसूल कर वाहनों को छोड़ा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version