राजधानी साढ़े सात घंटा विलंब से पहुंची

कटिहार : कई ट्रेनों के विलंब से परिचालन होने से यात्रियों की परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को भी विभिन्न ट्रेनों का कटिहार जंकशन देर से पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 आनंद विहार से गुवाहाटी की ओर जाती है. कटिहार जंक्शन पर 17 घंटा 36 मिनट देरी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 6:36 AM

कटिहार : कई ट्रेनों के विलंब से परिचालन होने से यात्रियों की परेशानी दिनों दिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार को भी विभिन्न ट्रेनों का कटिहार जंकशन देर से पहुंचने का सिलसिला जारी रहा. नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस 12506 आनंद विहार से गुवाहाटी की ओर जाती है. कटिहार जंक्शन पर 17 घंटा 36 मिनट देरी से पहुंची. महानंदा एक्सप्रेस 15484 कटिहार स्टेशन 16 घंटा 16 मिनट देर पहुंची. साप्ताहिक ट्रेन गरीब नवाज एक्सप्रेस 15716 कटिहार जंक्शन 6 घंटा 35 मिनट देर से पहुंची. नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस भी 12424 अपने निर्धारित समय से 7 घंटा 35 मिनट देर से स्टेशन पहुंची.

Next Article

Exit mobile version