प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने की आत्महत्या
बरारी : प्रखंड क्षेत्र के काबर मुसहरी टोला में नवविवाहिता द्वारा बुधवार की रात ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि दहेज के लिए विवाहिता को हमेशा प्रताड़ना दी जाती थी. पति, ससुर, सास सहित अन्य लोग दहेज […]
बरारी : प्रखंड क्षेत्र के काबर मुसहरी टोला में नवविवाहिता द्वारा बुधवार की रात ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. आरोप है कि दहेज के लिए विवाहिता को हमेशा प्रताड़ना दी जाती थी. पति, ससुर, सास सहित अन्य लोग दहेज के लिए हमेशा मारपीट,
गाली गलौज करते थे. इस मामले में सेमापुर ओपी में मामला दर्ज कर पुलिस ने मृत विवाहिता के सास व ससुर को गिरफ्तार कर शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में गुरुवार को कराया. कोमल देवी (21) का विवाह डेढ़ वर्ष पूर्व काबर मुसहरी टोला निवासी सुधीर वर्मा के पुत्र संजय वर्मा के साथ हुआ था. कोमल के पिता कल्लर साह ओमनगर पोरवरटोला अररिया ने बताया कि शादी के बाद से दहेज को लेकर ससुराल के लोग बेटी को प्रताड़ित करते थे. मेरी बच्ची काफी सुशील थी. ससुराल में सभी का मान आदर करती थी. कोमल की हत्या से दुखी पिता ने कहा कि ससुराल वालों ने प्रताड़ित कर उसकी जान ले ली.
कल्लर साह ने कोमल की हत्या का आरोप ससुर सुधीर वर्मा, सास प्रतिमा देवी, पति संजय वर्मा, लक्ष्मी देवी, अखिलेश कुमार पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. सेमापुर ओपी थानाध्यक्ष अनिरूद्ध शास्त्री ने बताया कि मृत काेमल के पिता के बयान मामला दर्ज कर ससुर व सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेजा दिया गया है. अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.