शराब कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने की कवायद
शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी, तो डीआइजी करेंगे मामले की जांच आजमनगर : शराबबंदी के पूर्व शराब के कारोबार में लगे लोगों की कुंडली अब पुलिस खंगालेगी. पुलिस उनके संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा करेगी. यह जानकारी जुटायी जायेगी कि शराबबंदी के बाद वे क्या कारोबार कर रहे हैं. फिलहान उनके संबंध किन लोगों […]
शराब की बड़ी खेप पकड़ी गयी, तो डीआइजी करेंगे मामले की जांच
आजमनगर : शराबबंदी के पूर्व शराब के कारोबार में लगे लोगों की कुंडली अब पुलिस खंगालेगी. पुलिस उनके संबंध में पूरी जानकारी इकट्ठा करेगी. यह जानकारी जुटायी जायेगी कि शराबबंदी के बाद वे क्या कारोबार कर रहे हैं. फिलहान उनके संबंध किन लोगों से हैं. पुलिस हर पुराने शराब के कारोबारियों का पूरा डाटा इकट्ठा कर मोबाइल नंबरों के सहारे उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी. शराबबंदी के बाद अवैध शराब के कारोबार पर पूरी तरह से नकेल कसने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है. राज्य पुलिस मुख्यालय ने हर जिले के एसपी को शराब कारोबारियों का पूरा ब्योरा इकट्ठा करने का निर्देश दिया है,
जो शराबबंदी अभियान के पूर्व शराब के कारोबार में जेल की हवा खा चुके हैं. राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिलेवार शराब के पूर्व कारोबारियों की सूची तैयार कर उनका ब्यौरा जुटाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो पूर्णिया जिले में इस तरह के 14 शराब कारोबारी चिह्नित किये गये हैं. वहीं कटिहार जिले में 10, किशनगंज में नौ एवं अररिया जिले में 13 कारोबारियों की पहचान की गयी है. सहरसा जिले में 12, सुपौल में छह एवं मधेपुरा में एक शराब के कारोबारियों की पहचान कर उनकी गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है.
अब क्या कर रहे, इस पर भी है नजर
पुलिस का ध्यान इस बात पर है कि कहीं उनके द्वारा परदे की आड़ में शराब के कारोबार को बढ़ावा तो नहीं दिया जा रहा है. पुलिस कारोबारियों द्वारा वर्तमान में किये जा रहे कार्य का भी सत्यापन कर रही है. पुराने शराब के कारोबारियों के धंधे छूटने की तिथि के बाद से उनके कारोबार का पूरा डाटा तैयार करने में पुलिस लगी है.
पुराने शराब के कारोबारियों से जुड़े लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो डीआइजी पूर्णिया उपेंद्र कुमार सिन्हा शराब के पुराने कारोबारियों की सूची तैयार करने का निर्देश हर जिले के एसपी को दिये हैं. उनकी गतिविधियों पर भी पुलिस नजर रखेगी. सभी का डाटाबेस बनाने का निर्देश भी दिया गया है. आदेश का पालन करते हुए आजमनगर पुलिस भी पुराने शराब कारोबारियों की सूची तैयार कर रही है.