डीआइजी भी पहुंचे, तैयारी का लिया जायजा

राजेंद्र नगर स्टेडियम का जायजा लेते डीआइजी उपेंद्र सिन्हा. कटिहार : सात निश्चय यात्रा के कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का आगमन 10 नवंबर को होना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर डीआइजी उपेंद्र सिन्हा कटिहार पहुंचे तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर सभा स्थल राजेंद्र स्टेडियम व रौतारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 6:41 AM

राजेंद्र नगर स्टेडियम का जायजा लेते डीआइजी उपेंद्र सिन्हा.

कटिहार : सात निश्चय यात्रा के कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री का आगमन 10 नवंबर को होना है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर डीआइजी उपेंद्र सिन्हा कटिहार पहुंचे तथा पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक कर सभा स्थल राजेंद्र स्टेडियम व रौतारा राजवाड़ा गये. श्री सिन्हा ने सभा स्थल का निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. श्री प्रसाद ने राजेंद्र स्टेडियम पहुंचकर पुलिस पदाधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किया. किस रास्ते से वीआइपी का आगमन होना है तथा किस रास्ते का प्रयोग आमलोगों के लिए किया जायेगा इस पर चर्चा की.
स्टेडियम के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे. सभा स्थल पर बैरिकेडिंग व मंच स्थल पर सुरक्षा बल के साथ पुलिस पदाधिकारी व मेटल डिटेक्टर के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे. कार्यक्रम से पूर्व डॉग स्कावयड की भी सहायता ली जायेगी. मंच के डी एरिया में भी लाठी बल सहित अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. श्री प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री आगमन को लेकर अभेद्य सुरक्षा का इंतजाम होगा. चप्पे-चप्पे पर पुलिस पदाधिकारी व बलों की तैनाती रहने की बात कही. मौके पर प्रभारी एसपी विशाल शर्मा, एएसपी छोटे लाल प्रसाद, एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीपीओ बारसोई चंद्रिका प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, सहायक थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version