15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिड डे मिल बनाने के दौरान लगी आग, स्कूल में मची अफरातफरी

कटिहार : बिहार के कटिहार में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया.दरअसल, जिले के फलका थाना क्षेत्र के निषाद टाेला स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मिल बनाने के दौरान अचानक आग लगगयी.जिसकेबाद स्कूल में बच्चों के बीच अफरातफरी मच गयी. घटना के दाैरान स्कूल में करीब 130 बच्चे थे. एक स्थानीय टीवी […]

कटिहार : बिहार के कटिहार में मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया.दरअसल, जिले के फलका थाना क्षेत्र के निषाद टाेला स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मिल बनाने के दौरान अचानक आग लगगयी.जिसकेबाद स्कूल में बच्चों के बीच अफरातफरी मच गयी. घटना के दाैरान स्कूल में करीब 130 बच्चे थे.

एक स्थानीय टीवी न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक स्कूल के क्लास रूम को रसोई घर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था. प्रधानाध्यापिका स्कूल से गायब थी और महज एक शिक्षिका के जिम्मे 130 बच्चे थे. खान बनाते वक्त अचानक रसोई घर बना क्लास रूम में आग लगने से अफरातफरी सी मच गयी.

बादमें स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पहले सभी बच्चों कोवहांसे सुरक्षित बाहर निकाला गया फिर आग पर काबू पाया गया. बताया जाता है कि इस स्कूल में कुल नामांकित छात्रों की 306 है जबकि दो शिक्षक इस स्कूल में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें