दिनदहाड़े अधेड़ की गोली मार कर हत्या

दुस्साहस. हथियार लहराते हुए अपराधी फरार बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा गांव में पुलिस कैंप से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने केशो मंडल पिता बुद्ध मंडल 45 वर्ष की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. बरारी : प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2016 4:00 AM

दुस्साहस. हथियार लहराते हुए अपराधी फरार

बरारी थाना क्षेत्र के बकिया दियारा गांव में पुलिस कैंप से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने केशो मंडल पिता बुद्ध मंडल 45 वर्ष की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गये.
बरारी : प्रखंड की बकिया सुखाय पंचायत के मुखिया टोला निवासी बुद्धु मंडल का पुत्र केशो मंडल तकरीब पंद्रह वर्षों बाद अपने पुस्तैनी गांव बकिया दियारा मुखिया टोला मंगलवार को अपने भतीजा आदि परिवार से मिलने आया था.
वह छोटीबीन टोली सड़क मार्ग जो पुलिस कैंप से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर बांस बीट्टा के पास से गुजर रहा था. उस वक्त पहले से घात लगाये हथियारबंद अपराधी ने केशो मंडल पर गोली चला दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना दोपहर ढाई बजे की बतायी जाती है. घटना की खबर मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष नरेश कुमार सदलबल घटनास्थल पर पहुंच शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या की घटना से दियारा क्षेत्र में दहशत है.
केशो मंडल का परिवार पंद्रह वर्षों से बेलागंज पूर्णिया में रह रहा है
ग्रामीणों ने बताया कि वह गांव में नहीं रहता था. जबकि केशो मंडल का भतीजा पप्पू मंडल, संजय मंडल ने बताया कि केशो मंडल का परिवार करीब पंद्रह वर्षों से बेलागंज पूर्णिया में रह रहा था. गोली चलने की आवाज सुन कर लोग सकते में आ गये. बकिया दियारा गांव में घटना के बाद दहशत फैल गयी है. कोई भी उसे पहचानने से कतराने लगा.
बकिया दियारा पुलिस कैंप की पुलिस ने घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची और बरारी थानाध्यक्ष को जानकारी दी. हत्या की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष नरेश कुमार सदल बल भागलपुर होते हुए पीरपैंती सड़क मार्ग से देर रात्री बकिया दियारा पहुंचकर शव का पंचनामा किया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गये है. पुलिस केशो मंडल के शव की शिनाख्त के साथ हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है.
ग्रामीणों ने बताया कि वह गांव में नहीं रहता था. जबकि केशो मंडल का भतीजा पप्पू मंडल, संजय मंडल ने बताया कि केशो मंडल का परिवार करीब पंद्रह वर्षों से बेलागंज पूर्णिया में रह रहा था. गोली चलने की आवाज सुन कर लोग सकते में आ गये. बकिया दियारा गांव में घटना के बाद दहशत फैल गयी है. कोई भी उसे पहचानने से कतराने लगा.
बकिया दियारा पुलिस कैंप की पुलिस ने घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची और बरारी थानाध्यक्ष को जानकारी दी. हत्या की खबर मिलते ही थानाध्यक्ष नरेश कुमार सदल बल भागलपुर होते हुए पीरपैंती सड़क मार्ग से देर रात्री बकिया दियारा पहुंचकर शव का पंचनामा किया. साथ ही शव का पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गये है. पुलिस केशो मंडल के शव की शिनाख्त के साथ हत्या के कारणों का पता लगाने में जुट गयी है.
बकिया दियारा गांव में पुलिस कैंप से ढाई सौ मीटर की दूरी पर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
केशो मंडल अपने भतीजा से िमलने बकिया दियारा गांव आया था

Next Article

Exit mobile version