कटिहार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी निश्चय यात्रा के तीसरे चरण के चौथे दिन कटिहार के रजवाड़ा गांव में पैक्स धान खरीद केंद्र और जिला लोक शिकायत निवारण केंद्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर आयोजित चेतना सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि धान खरीद के लिए हम भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के भरोसे नहीं बैठे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपना सिस्टम है और वह अपने सिस्टम के तहत काम करती है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चेतना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार देश के विकास के लिए शहरी विकास योजनाओं को संचालित कर रही है. हम अपनी सात निश्चय योजनाओं से बिहार में शहर बना देंगे. इसके साथ ही उन्होंने शराबबंदी के मामले पर कहा कि शराबबंदी से समाज में नया बदलाव आया है. बिहार की महिलाएं शराबबंदी की निगरानी करें.
नये साल पर शराब पीकर यदि मचाया गया धमाल, तो थानेदारों पर होगी सख्त कार्रवाई
इसके पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी निश्चय यात्रा के तीसरे चरण के तीसरे दिन शुक्रवार को पूर्णिया में अपने संबोधन के दौरान राज्य के तमाम थानेदारों को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि नये साल के मौके पर बिहार में शराब पीकर बवाल मचाने की खबर आयी, तो संबंधित क्षेत्र के संबंधित थानेदारों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में आयोजित चेतना सभा में उन्होंने दो टूक लहजे में कहा कि हम जो काम करते हैं, पूरी तैयारी के साथ करते हैं. महागंठबंधन की सरकार बनने के साथ ही सात निश्चय को अमलीजामा पहनाया दिया गया. अब हम उसे देखने निकले हैं.