निश्चय यात्रा का तीसरा चरण : यूथ इंटरनेट का इस्तेमाल बुक डाउनलोड करने में करें, फिल्म देखने में नहीं: नीतीश
कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को इंटरनेट के सही इस्तेमाल की नसीहत दी. नीतीश ने कहा कि नि:शुल्क वाई-फाई बिहार सरकार के सात संकल्पों में शामिल है. राज्य की महागठबंधन सरकार ने इसे सुशासन को बढ़ावा देने के लिए अपनाया है. युवा इस सुविधा का उपयोग किताब डाउनलोड करने में करें, फिल्म देखने में […]
कटिहार. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को इंटरनेट के सही इस्तेमाल की नसीहत दी. नीतीश ने कहा कि नि:शुल्क वाई-फाई बिहार सरकार के सात संकल्पों में शामिल है. राज्य की महागठबंधन सरकार ने इसे सुशासन को बढ़ावा देने के लिए अपनाया है. युवा इस सुविधा का उपयोग किताब डाउनलोड करने में करें, फिल्म देखने में नहींउन्होंने कहा कि सरकार रेलवे स्टेशन और शिक्षण संस्थानों के पास मुफ्त वाईफाई की सुविधा दे रही है. यह इंटरनेट युग है. इसलिए इसका उपयोग पढ़ाई में करें, फिल्म डाउनलोड करने में नहीं. नि:शुल्क वाई-फाई के दुरुपयोग का उदाहरण हमारे संज्ञान में आया कि एक व्यक्ति ने शहर के 22 किलोमीटर के दायरे में 300 फिल्में डाउनलोड की हैं, जहां यह सुविधा उपलब्ध है.
मुख्यमंत्रीशनिवार को कटिहार मेंनिश्चय यात्रा के तीसरे चरणके चौथे दिन चेतना सभा में जनता को संबोधित कर रहे थे.