उपस्वास्थ्य केंद्र का नहीं खुलता है ताला
आजमनगर : प्रखंड के गायघट्टा पंचायत स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से ताला लटका हुआ है. इसके कारण लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है. इसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से लोगों में उम्मीद की नयी किरण जगी थी, पर बीमार व्यवस्था से यह उम्मीद […]
आजमनगर : प्रखंड के गायघट्टा पंचायत स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से ताला लटका हुआ है. इसके कारण लोगों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल पाता है. इसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश है. स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण से लोगों में उम्मीद की नयी किरण जगी थी, पर बीमार व्यवस्था से यह उम्मीद खत्म होती दिखाई दे रही है.
पंचायत की मुखिया आरजूमन्द बानो ने बताया कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र में किसी भी डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति वर्षों से नहीं की गयी है. इसके कारण प्राय: उपस्वास्थ्य केंद्र बंद रहता है. वहीं पंचायत के लोगों को इस उपस्वास्थ्य केंद्र का लाभ कभी नहीं मिल पाया है. स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली पर ग्रामीणों ने गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए सुविधा बहाल करने की मांग की है. मुखिया बताती हैं कि उपस्वास्थ्य केंद्र गायघट्टा वर्षों से बंद है. इसकी शिकायत वरीय अधिकारी से कई बार की गयी है, लेकिन कोई पहल नहीं हो पायी है.