महिला के चेहरे पर तेजाब डाला
बरारी, कटिहारः जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौनिया गांव में पुलिस कर्मी ने अपने मामा के साथ मिल कर मामी रंभा देवी (45) के चेहरे पर तेजाब डाल कर हत्या का प्रयास किया. इस घटना में रंभा गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के रौनिया ग्राम निवासी रंभा […]
बरारी, कटिहारः जिले के बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत रौनिया गांव में पुलिस कर्मी ने अपने मामा के साथ मिल कर मामी रंभा देवी (45) के चेहरे पर तेजाब डाल कर हत्या का प्रयास किया. इस घटना में रंभा गंभीर रूप से घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के रौनिया ग्राम निवासी रंभा देवी को उसके पति, भांजा एवं उसकी ननद ने बकरी चराने में उपजे विवाद पर तेजाब डाल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. हालांकि रंभा एवं उसके पति परशुराम के बीच बनती नहीं थी.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को जब पीड़िता पर तेजाब से हमला हुआ, तब वह(पीड़िता) जान बचाने के लिए पुलिस स्टेशन की ओर भागी. जानकारी मिलते ही बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने कार्रवाई करते हुए घायल रंभा को इलाज के लिए स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया. चिकित्सक डॉ बीएन मिश्र ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पीड़िता (रंभा) के फर्द बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस आरोपी पति व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
जानकारी के अनुसार रंभा व उसके पति परशुराम की काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. इस कारण दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे. घायल पीड़िता रंभा देवी ने अपने भांजा धनंजय कुमार राम पर भी तेजाब से डाल कर हमला करने का आरोप लगाया है. धनंजय जीआरपी (भागलपुर) में तैनात है. प्राथमिकी में पति परशुराम, भांजा धनंजय व ननद सरोजिनी देवी को आरोपी बनाया गया है.
सूत्रों के अनुसार परशुराम (आरोपी) ने वर्ष 2002 में अपने भाई नंदलाल की हत्या को लेकर सात वर्ष की सजा काट चुका है. वही घटना को लेकर स्थानीय थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी धनंजय के जीआरपी (भागलपुर) में पदस्थापित होने की सूचना प्राप्त हो रही है, लेकिन इसकी अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है.