कई शिक्षकों का अंतर विद्यालय तबादला
कटिहारः जिले में उच्च विद्यालय में पदस्थापित कई शिक्षकों के अंतर विद्यालय तबादले की अधिसूचना शिक्षा विभाग के द्वारा कर दिया गया. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के उपसचिव सह उपनिदेशक (प्रशासन) पटना, सत्यनारायण पासवान ने अधिसूचना जारी करते हुए राजकीय उच्च विद्यालय कटिहार में पदस्थापित अब्दुल खालिक को प्राचार्य राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा, व्याख्याता […]
कटिहारः जिले में उच्च विद्यालय में पदस्थापित कई शिक्षकों के अंतर विद्यालय तबादले की अधिसूचना शिक्षा विभाग के द्वारा कर दिया गया. बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के उपसचिव सह उपनिदेशक (प्रशासन) पटना, सत्यनारायण पासवान ने अधिसूचना जारी करते हुए राजकीय उच्च विद्यालय कटिहार में पदस्थापित अब्दुल खालिक को प्राचार्य राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा, व्याख्याता प्राथमिक शिक्षण महाविद्यालय मुसापुर कटिहार में पदस्थापित बद्री नारायण मंडल को प्राचार्य राजकीय उच्च विद्यालय कटिहार में पदस्थापित किया है.
वहीं राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा के मो हारूण को प्राचार्य राजकीय उच्च विद्यालय फारबिसगंज, राजकीय उच्च विद्यालय कटिहार में पदस्थापित ओमप्रकाश को उपप्राचार्य राजकीय उच्च विद्यालय कटिहार, राजकीय उच्च विद्यालय कटिहार में पदस्थापित श्रीवास्तव हिमांशु कुमार को उपप्राचार्य राजकीय उच्च विद्यालय, दिनेशचंद्र देव को उपप्राचार्य राजकीय उच्च विद्यालय कोढ़ा में पदस्थापित किया गया है.
राजकीय उच्च विद्यालय कटिहार के अतिउर रहमान को वरीय प्राध्यापक बनाया गया है. उच्च विद्यालय कोढ़ा के अशोक कुमार मिश्र को उसी विद्यालय में वरीय प्राध्यापक तथा राजकीय उच्च विद्यालय कटिहार के श्रीराम कुमार को उसी विद्यालय में वरीय प्राध्यापक, उच्च विद्यालय कोढ़ा के शमीम अहमद को उसी विद्यालय में वरीय व्याख्याता के रूप में पदस्थापित किया गया है. सभी शिक्षकों को विभाग द्वारा अविलंब प्रभार लेने का निर्देश जारी किया गया है.