कुरसेला : त्रिमोहानी संगम तट पर मंगलवार को दाह संस्कार के लिए गया युवक गंगा नदी में स्नान करने के क्रम में डूब कर तेज प्रवाह में लापता हो गया. नदी में डूबने की घटना से गंगा तट पर मौजूद लोगों में कोहराम मच गया. डूबे युवक को तलाशने का काफी प्रयास किया गया, फिर भी उसका पता नहीं चला.
डूबा युवक मनोज रविदास (35) कुरसेला थाना क्षेत्र के समेली ठाकुरवारी टोला का निवासी बताया गया है. जानकारी अनुसार युवक गांव की बुर्जुग महिला के मृत्यु होने पर उसका दाह संस्कार करने अन्य ग्रामीणों के साथ त्रिमोहानी संगम गंगा तट गया था. दाह संस्कार के बाद युवक नदी में स्नान कर रहा था. इसी बीच युवक का पांव गहरे पानी में चला गया और नदी में डूबते हुये बहता चला गया. डूबने के कुछ ही देर बाद युवक नदी के प्रवाह में लापता हो गया. गोताखोरों व नाविकों की सहायता से डूबे युवक को नदी में तलाश किया गया, लेकिन उसका पता नहीं चला.