पानी भरे गड्ढे में गिरी बच्ची, मौत

मां गयी थी जलावन लाने, खेलते-खेलते पहुंच गयी चापाकल के गड्ढे के निकट मनसाही : थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पिंडा वार्ड संख्या सात में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक वाकया हुआ. करीब तीन बजे चापाकल के निकट पानी भरे गढ्ढे में गिरकर 11 महीने की बच्ची की मौत हो गयी. सिकन्दर उरांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2016 6:38 AM

मां गयी थी जलावन लाने, खेलते-खेलते पहुंच गयी चापाकल के गड्ढे के निकट

मनसाही : थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के पिंडा वार्ड संख्या सात में बुधवार की दोपहर एक दर्दनाक वाकया हुआ. करीब तीन बजे चापाकल के निकट पानी भरे गढ्ढे में गिरकर 11 महीने की बच्ची की मौत हो गयी. सिकन्दर उरांव की पत्नी सबिता अपनी 11 माह की बच्ची शीतल को घर पर छोड़ कर जलावन लाने घर से करीब तीन सौ मीटर दूर गयी थी. जलावन लेकर जब सबिता घंटों बाद घर लौटी, तो देखा कि उसकी छोटी बेटी शीतल चापाकल के बगल के गढ्ढे में मुंह के बल गिरी पड़ी है. यह देखते ही उसकी चीख निकल गयी.
उसने बच्ची गोद में उठाया, तो वह मर चुकी थी. रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जुट गये, लोगों ने देखा तो शीतल की मौत हो चुकी थी. लोग आशंका जता रहे थे कि शीतल खेलते-खेलते गड्ढे में मुंह के बल गिर गयी होगी और उठ नहीं पाने के कारण उसकी दम घुटने से मौत हो गयी. बच्ची की नानी ने बताया कि सबिता को दो साल की एक और बेटी है. बच्ची का पिता सिकन्दर उरांव क्षेत्र के किसी ईट भट्टे पर मजदूरी करता है, जो घटना के समय घर पर नहीं था.
घटना के बाद से बच्ची की मां सबिता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों ने मृत बच्ची के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version