कटिहार : उत्पाद पुलिस ने जिला पुलिस के सहयोग से कोढ़ा थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर एक महिला को शराब के साथ व दो लोगों को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया. उत्पाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्पाद पुलिस ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज कीचक टोला, बसगढ़ा वैध टोला, मदुरा, मुसहरी, फुलवरिया, त्रिसैनी सौतारी टोला, भैंस दियारा में छापेमारी की. छापेमारी दल ने कीचक टोला से 15 लीटर महुआ शराब बांध किनारे से जब्त किया. देवांदी से माला देवी को पांच लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया. मौका स्थल से मुलहई ऋषि व चमन ऋषि को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया है.