कार्रवाई . बिना टिकट सफर कर रहे 118 यात्री धराये
Advertisement
23320 रुपये वसूला जुर्माना
कार्रवाई . बिना टिकट सफर कर रहे 118 यात्री धराये सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान कटिहार : कटिहार डीआरएम के निर्देश पर कटिहार सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में कटिहार- बरौनी रेलखंड एंव कटिहार – मालदा रेलखंड पर सघन रेलवे टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में कुल 10 ट्रेन की सघनता से […]
सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में चला चेकिंग अभियान
कटिहार : कटिहार डीआरएम के निर्देश पर कटिहार सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में कटिहार- बरौनी रेलखंड एंव कटिहार – मालदा रेलखंड पर सघन रेलवे टिकट चेकिंग अभियान चलाया. इस क्रम में कुल 10 ट्रेन की सघनता से जांच की गयी. जिसमें कुल 118 यात्रियों को बिदाउट टिकट पकड़ा गया. आरपीएफ व जीआरपी के सहायता से पकड़े गये रेल यात्रियों को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के सपुर्द किया गया. पकड़े गये रेल यात्रियों में 89 रेलवे यात्री से जुर्माना वसूला गया.
शेष रेलयात्री जुर्माना नही भरने की स्थिति में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटिहार डीआरएम उमांशकर प्रसाद यादव के निर्देश पर सिनियर डीसीएम बी के मिश्रा के नेतृत्व में सीएमआई, सीटीआई सहित दो दर्जन से अधिक टीटीई व आरपीएफ पुलिस पदाधिकारी व जीआरपी की सहायता से कटिहार बरोनी रेलखंड के पश्चिम आरपीएफ पोस्ट कालीबाड़ी के समीप रेलवे अधिकारियों ने बिदाउट टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया.
वहीं कटिहार मालदा रेल खंड पर मनिया रेलवे स्टेशन पर तकरीबन एक दर्जन पैंसेजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया. जिस क्रम में कुल 118 रेलयात्रियों को बिना टिकट ट्रेनों में यात्रा करते रेलवे अधिकारी व टीटीई ने आरपीएफ व जीआरपी की सहायता से पकड़ा. रेलवे अधिकारी के निर्देश पर पकड़े गये रेल यात्रियों को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के सुपूर्द किया गया. जहां पकड़े गये 89 रेल यात्री से रेलवे ने 23320 रूपया जुर्माना के तौर पर वसूला. वही शेष बचे रेलयात्रियों के द्वारा जुर्माना नही भरने की स्थिति में उक्त रेलयात्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement